अन्तर्राष्ट्रीय

मेलबर्न से दिल्ली जा रही एयर इंडिया की फ्लाइट वापस लौटी….मेडिकल इमरजेंसी के कारण हुई आपात लैंडिंग

नेशनल डेस्क: एयर इंडिया की दिल्ली आने वाली एक उड़ान रविवार सुबह एक घंटे से अधिक समय की यात्रा के बाद चिकित्सीय आपात स्थिति के कारण मेलबर्न लौट गई। एयरलाइन के एक अधिकारी ने यह जानकारी दी। उड़ान संख्या एआई 309 ने अस्वस्थ यात्री और उसके परिवार के सदस्यों को विमान से उतारने के बाद फिर से उड़ान भरी और बाद में रात लगभग साढ़े नौ बजे दिल्ली हवाई अड्डे पर उतरी।

अधिकारी ने कहा कि एक यात्री अस्वस्थ महसूस कर रहा था और विमान पर मौजूद एक डॉक्टर ने सुझाव दिया कि यात्री को अस्पताल में भर्ती कराने की जरूरत है। अधिकारी ने कहा, चूंकि यह चिकित्सीय आपात स्थिति थी इसलिए एक घंटे तक की यात्रा के बाद उड़ान मेलबर्न लौट गई।

Related Articles

Back to top button