टॉप न्यूज़लखनऊस्पोर्ट्स

यूपीबीए के आकाश सिंह और कोटा की सानिया जोशी अंडर-17 सिंगल्स में विजेता

लखनऊ बीबीडी यूपी बैडमिंटन अकादमी के आकाश सिंह और जेएसए बैडमिंटन अकादमी कोटा की सानिया जोशी ने पीएनबी मेटलाइफ जूनियर बैडमिंटन चैंपियनशिप के पांचवेें सत्र के लखनऊ सीजन के अंतिम दिन अंडर-17 आयु वर्ग में दमदार प्रदर्शन के साथ बालक व बालिका सिंगल्स खिताब जीत लिए। वहीं बालक अंडर-13 सिंगल्स में डीएवी पब्लिक स्कूल, पटना के कार्तिक, बालक अंडर-11 सिंगल्स में बीबीडी यूपी बैडमिंटन अकादमी के शिवेन उपमन्यु और बालिका अंडर-9सिंगल्स में जे साउथ स्कूल प्वाइंट पब्लिक स्कूल की सुलेखा कुमारी ने उलटफेर करते हुए खिताब जीते।

पीएनबी मेटलाइफ जूनियर बैडमिंटन चैंपियनशिप का पांचवां सत्र: लखनऊ सीजन 

भारत की अग्रणी जीवन बीमा कंपनी पीएनबी मेटलाइफ द्वारा बीबीडी यूपी बैडमिंटन अकादमी के कोर्ट पर खेले जा रहे लखनऊ चरण के मुकाबलों में बालक अंडर-17सिंगल्स के फाइनल में यूपी बैडमिंटन अकादमी के आकाश सिंह ने सत्याशी प्रेप पब्लिक स्कूल, के यशवर्द्धन को तीन गेम तक चले मुकाबले में 15-5, 9-15, 15-7 से हराकर खिताब जीता। पहले गेम में आकाश ने आसान जीत दर्ज की जबकि दूसरा गेम वह 9-15 से गंवा बैठे। तीसरे व निर्णायक गेम आकाश ने एकतरफा 15-7 से अपने नाम करते हुए जीत दर्ज की। बालिका अंडर-17 सिंगल्स के फाइनल में जेएसए बैडमिंटन अकादमी कोटा की सानिया जोशी ने लखनऊ मांटेसरी स्कूल की काव्या कुशवाहा को सीधे गेम में 15-12, 15-14 से हराकर खिताब जीता।

यूपीबीए के शिवेन उपमन्यु अंडर-11 सिंगल्स, लामार्टिनियर कॉलेज की पावनी कालरा बालिका अंडर-15 सिंगल्स में विजेता

बालक अंडर-15 सिंगल्स का खिताब द इंटरनेशनल स्कूल आगरा के अभय राज झा ने सनबीम लहरतारा वाराणसी के अविरल यादव को 15-9, 15-14 से हराया। बालिका अंडर-15 सिंगल्स के फाइनल में लामार्टिनियर कॉलेज की पावनी कालरा ने यूपी बैडमिंटन अकादमी की निकिता सूरी को एकतरफा 15-6, 15-3 से हराकर खिताबी जीत दर्ज की।  बालक अंडर-13 सिंगल्स के फाइनल में डीएवी पब्लिक स्कूल, पटना के कार्तिक ने लखनऊ स्पोट्र्स काॅलेज के शीर्ष वरीय सूर्यांशु त्रिपाठी को तीन गेेम तक चले मैच में 15-4, 12-15, 15-7 से हराकर उलटफेर करते हुए खिताबी जीत दर्ज की। बालिका अंडर-13 सिंगल्स के फाइनल में रोहतक की उन्नति हुड्डा ने क्राइस्ट चर्च डोएसन स्कूल की श्रीजा को 15-3, 15-6 से हराया।
बालक अंडर-11 सिंगल्स का खिताब फाइनल में बीबीडी यूपी बैडमिंटन अकादमी के शिवेन उपमन्यु ने दूसरी वरीय सेंट फ्रांसिस कान्वेंट स्कूल के दूसरी वरीय युवराज जोशी के खिलाफ 15-14, 15-4 से उलटफेर भरी जीत के साथ अपने नाम किया। बालिका अंडर-11 सिंगल्स के फाइनल में क्राइस्ट चर्च डोएसन स्कूल की श्रीजा ने विक्रम चंद्र एम.विद्यालय की आदित्या यादव को 15-9, 14-15, 15-8 से हराया।

उलटफेर भरी जीत के साथ कार्तिक, शिवेन उपमन्यु एवं सुलेखा कुमारी अपने-अपने आयु वर्गो में चैंपियन

बालक अंडर-9 सिंगल्स के फाइनल में प्रभात बैडमिंटन अकादमी के अतीक अहमद ने पुलेला गोपीचंद बैडमिंटन अकादमी के आर्यन भट्ट को 15-10, 11-15, 15-12 से हराया। बालिका अंडर-9 सिंगल्स के फाइनल में जे साउथ स्कूल प्वाइंट पब्लिक स्कूल की सुलेखा कुमारी ने शीर्ष वरीय यूपी बैडमिंटन अकादमी की अर्णवी पाठक को11-15, 15-11, 16-14 से हराकर उलटफेर करते हुए खिताब जीता। समापन समारोह में उत्तर प्रदेश बैडमिंटन एसोसिएशन के अध्यक्ष (आईएएस) डॉ नवनीत सहगल, एसोसिएशन के महासचिव अरुण कक्कड़, कोषाध्यक्ष सुधर्मा सिंह और उत्तर प्रदेश बैडमिंटन एसोसिएशन के हेड-फिजियो डाॅ योगेश शेट्टी ने पुरस्कार प्रदान कर सम्मानित किया।

Related Articles

Back to top button