लखनऊस्पोर्ट्स

अखिलेश दास टी-20 क्रिकेट : यूपी टिम्बर की जीत में चमके करन और प्रभनूर

लखनऊ।  मैन ऑफ द मैच करन सिंह (92) की आतिशी पारी और प्रभनूर सिंह (हैट-ट्रिक सहित पांच विकेट) की घातक गेंदबाजी से यूपी टिम्बर ने द्वितीय अखिलेश दास टी-20 क्रिकेट टूर्नामेंट में राज गार्डन को 126 रन से हराया।
डा.अखिलेश दास स्टेडियम में यूपी टिम्बर ने पहले बल्लेबाजी करते हुए करन सिंह (92 रन, 53 गेंद, 8 चौके, पांच छक्के) और विपराज निगम (नाबाद 55 रन, 44 गेंद, 7 चौके, एक छक्का) निर्धारित ओवर में छह विकेट गंवाकर 203 रन बनाए। राज गार्डन से अमर चौधरी ने दो विकेट चटकाए। जवाब में राज गार्डन लक्ष्य का पीछा करते हुुए 15 ओवर में 77 रन ही बना सका। प्रमोद कुमार (30) और सौरभ त्रिपाठी (23) ही दहाई का आंकड़ा पार कर सके। यूपी टिम्बर से प्रभनूर सिंह ने दो ओवर में तीन रन देकर पांच विकेट चटकाए। प्रभनूर ने 14वें ओवर की चौथी, पांचवीं और छठीं गेंद पर लगातार विकेट लेकर राज गार्डन की पारी का अंत किया। आतिफ साजिद को दो विकेट मिले।
अखिल इंफ्रा को शिवम ने दिलाई जीत
टूर्नामेंट के दूसरे मैच में मैन ऑफ द मैच शिवम शर्मा (पांच विकेट) की गेंदबाजी से अखिल इंफ्रा ने लखनऊ क्रिकेट अकादमी (एलसीए) को छह विकेट से हराया। एलसीए ने पहले बल्लेबाजी करते हुुए हिमांशु शर्मा (33) और अभिनव कुशवाहा (14) की पारियों से 17.2 ओवर में 69 रन बनाए। अन्य बल्लेबाज दहाई का आंकड़ा पार नहीं कर सके। अखिल इंफ्रा से शिवम शर्मा ने पांच जबकि चंद्रेश ने दो विकेट चटकाए। जवाब में अखिल इंफ्रा ने लक्ष्य का पीछा करते हुए विकासदीप यादव (29) और चंद्रेश (नाबाद 22) की पारियों से 12.1 ओवर में चार विकेट गंवाकर 75 रन बनाए। एलसीए से अमित यादव नबील अजीज को दो-दो विकेट मिले।
अंडर-19 मथारू ट्राफी: शिवांश की बल्लेबाजी, ध्रुव अकादमी फाइनल में 
लखनऊ। मैन ऑफ द मैच शिवांश कपूर (74) की अगुवाई में शानदार बल्लेबाजी से ध्रुव क्रिकेट अकादमी ने अंडर-19 मथारू ट्राफी के दूसरे सेमीफाइनल में मेगा ट्रेंड्स को 86 रन से हराकर फाइनल में जगह बनाई।
आरबीटी स्टेडियम में ध्रुव अकादमी ने शिवांश कपूर (74 रन, 73 गेंद, 7 चौके, दो छक्के), अभिषेक कौशल (53 रन, 53 गेंद, 6 चौके, एक छक्का),  रामेश्वर यादव (45 रन, 55 गेंद, 3 चौके, एक छक्का) और अविरल कनौजिया (47 रन, 47 गेंद, 5 चौके) की पारियों से निर्धारिज 40 ओवर में छह विकेट गंवाकर 246 रन बनाए। मेगा ट्रेंड्स  से राज नाविक ने चार और अनुभव पटेल ने दो विकेट चटकाए। जवाब में मेगा ट्रेंड्स लक्ष्य का पीछा करते हुए राज सिंह (49 रन, 22 गेंद, 3 चौके, पांच छक्के), जीवेश त्रिपाठी (34 रन, 56 गेंद, 4 चौके) की पारियों के बावजूद 28 ओवर में 160 रन ही बना सका। ध्रुव अकादमी से मिलन यादव, अभिषेक कौशल और कैसल देवगन ने दो-दो विकेट चटकाए। टूर्नामेंट का फाइनल 6 जुलाई को चौक स्टेडियम पर ध्रुव अकादमी बनाम कूहू स्पोर्ट्स के मध्य खेला जाएगा।

Related Articles

Back to top button