छत्तीसगढ़
14 फरवरी से नियमित रूप से खुलेंगे बस्तर के सभी स्कूल
जगदलपुर। कोरोना मरीजों की संख्या में लगातार कमी को देखते हुए सोमवार 14 फरवरी से जिले के सभी स्कूलों का संचालन नियमित रूप से करने के निर्देश कलेक्टर बस्तर रजत बंसल ने टीएल बैठक में दिए हैं। बैठक में बंसल ने स्कूली बच्चों के जाति प्रमाण पत्र बनाने के कार्य की प्रगति की भी समीक्षा की।
उन्होंने डीईओ को राजस्व अधिकारियों से समन्वय स्थापित कर इस कार्य को समय-सीमा में पूरा कराने कहा। बंसल ने जिले के सभी शासकीय कार्यालयों में आम लोगों का सुगमता से पहुंच सुनिश्चित कराने तथा कार्यालयों को बाधा रहित बनाने कहा। उन्होंने सभी शासकीय कार्यालयों में रैंप निर्माण करने तथा भूतल पर कार्यालय प्रमुख के कक्ष बनाने कहा गया है। कलेक्टर ने जिले के सभी ग्रामों में राजीव युवा मितान क्लब का प्रत्येक गांवों में अनिवार्य रूप से गठन कराने सभी एसडीओ को कहा है।