रायपुर : अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के महासचिव एवं छत्तीसगढ़ प्रभारी कुमारी सैलजा ने छग कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष मोहन मरकाम, मंत्री शिव कुमार डहरिया, सप्तगिरि उल्क, चंदन यादव, विजय जांगिड़ की उपस्थिति में राजीव भवन में कांग्रेस महापौर की बैठक ली। इस दौरान पत्रकारों से चर्चा करते हुए सैलेजा ने कहा कि स्थानीय स्तर पर कुछ समस्याएं हैं जिसका निराकरण प्रभारी मंत्री कर देंगे। महापौरों और सभापतियों की 2023 और 2024 में होने वाले चुनाव में बड़ी भूमिका होगी इसके लिए उन्हें अभी से तैयारी करने के निर्देश दिए गए है।
सैलजा ने पत्रकारों से कहा कि रूटीन प्रोसेस है, सुझाव आए हैं और आगे कैसे करना है उसको लेकर चर्चा हुई। महापौर और सभापति से बातचीत हुई, उन्होंने जमीन पर क्या हो रहा है उससे अवगत कराया है। हमारी सरकार शहरी क्षेत्रों के लिए भी योजनाएं क्रियान्वित कर रही है। महापौर और सभापतियों से इस संबंध में फीडबैक दिया है। स्थानीय स्तर पर कुछ समस्याएं हैं जिसका निराकरण मंत्री करेंगे। ग्रामीण ही नहीं शहरी क्षेत्रों में भी सरकार बेहतर काम कर रही है। उन्होंने कहा कि शहरों में भी फंड की कमी नहीं है, आम नागरिक खुश है, उनके लिए काम हो रहा है। काम के दम पर लोगों के मन को जीत रहे है, किसी ने नाराजगी व्यक्त नहीं की।