राज्यराष्ट्रीय

गजब! किसान बना मालामाल! टमाटर बेचकर कमाए 4 करोड़

आंध्रप्रदेश: थोड़ा पहले के दिन याद करें तो एक समय ऐसा था जब टमाटर को दाम नहीं मिलते थे और मजबूरी में किसान अपने टमाटर या तो मुफ्त में बांट देते थे या फिर ट्रक के ट्रक भर कर टमाटर फेंक दिया करते थे, लेकिन अब ऐसा वक्त आया है कि टमाटर के दाम आसमान छू रहे है। आज टमाटर की कीमत 200 रुपये प्रति किलो तक है और किसानों को इसका वास्तविक लाभ हो रहा है। ऐसे में अब खबरें आ रही है कि इससे कई किसान मालामाल हुए है।

जी हां आपको बता दें कि एक किसान ने टमाटर बेचकर चार करोड़ रुपये कमाए हैं। उनकी किस्मत काम आई और उनके टमाटरों को अच्छी कीमत मिली। आपको जानकर हैरानी होगी कि 4 करोड़ रुपये मिलने के बाद उन्होंने एक झटके में कर्ज चुका दिया है। सोशल मीडिया पर इस समय इस किसान की चर्चा हो रही है। पिछले साल टमाटर लगाए थे, लेकिन पैदावार उतनी नहीं हुई. इसके विपरीत पैसा ही खर्च हुआ। इस बार फिर कर्ज लिया और टमाटर लगाए और चमत्कार हो गया। इस बार टमाटर की अच्छी कीमत मिली और किसान का डेढ़ करोड़ का कर्ज एक झटके में चुका दिया गया।

इस किसान ने 45 दिन में 4 करोड़ की कमाई की है। उन्होंने एक मीडिया को बताया कि सभी खर्चे काटने के बाद उनके पास 2 करोड़ रुपये बचे थे। मिली जानकारी के मुताबिक यह घटना आंध्र प्रदेश के चित्तूर में हुई। सोशल मीडिया पर चर्चा है कि वहां के किसान के अच्छे दिन आ गए हैं।

उन्होंने अपने टमाटर बेचने के लिए लगभग 130 किलोमीटर की यात्रा की और कोलार के एपीएमसी बाजार में बेचा। दरसल किसान मुरली ने एक साल पहले 10 एकड़ जमीन खरीदी थी। उन्होंने कुल 12 एकड़ में टमाटर उगाए। पिछले साल घाटा हुआ था लेकिन इस साल उन्हें अच्छी कीमत मिली और सारा कर्ज चुका दिया। फ़िलहाल इस किसान की काफी चर्चा हो रही है।

Related Articles

Back to top button