BREAKING NEWSNational News - राष्ट्रीयState News- राज्यTOP NEWSदिल्लीफीचर्ड

अमित शाह हुए एम्स से डिस्चार्ज, बुखार का चल रहा था इलाज

amit shah

नई दिल्ली: केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह सोमवार को एम्स अस्पताल से डिस्चार्ज कर दिए गए हैं। रविवार को एम्स ने बयान जारी करके कहा था कि गृह मंत्री ठीक हो चुके हैं और उन्हें जल्द ही डिस्चार्ज किया जाएगा। 18 अगस्त को अमित शाह हल्के बुखार की शिकायत के बाद दिल्ली के एम्स में भर्ती हुए थे। उनका इलाज करीब 12 दिन तक चला।

आपको बता दें कि 2 अगस्त को केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह की कोरोना जांच रिपोर्ट पॉजिटिव आई थी। जिसके शाह को गुरुग्राम स्थित मेदांता अस्पताल में भर्ती कराया गया था। जब दोबारा जांच हुई तो 14 अगस्त को उनकी जांच रिपोर्ट निगेटिव आई जिसके बाद वह होम आइसोलेशन में थे।

यह भी पढे: मन की बात: सभी को भारतीय नस्ल के श्वान पालने चाहिए: PM

जब गृह मंत्री अमित शाह कि कोरोना रिपोर्ट निगेटिव आई थी तब उन्होंने ट्विट के माध्यम से कहा था, ‘मेरी कोरोना टेस्ट रिपोर्ट नेगेटिव आई है। मैं ईश्वर का धन्यवाद करता हूं। इस समय जिन लोगों ने मेरे स्वास्थ्य लाभ के लिए शुभकामनाएं देकर मेरा और मेरे परिजनों को ढांढस बंधाया, उन सभी का ह्रदय से आभार व्यक्त करता हूं।’

Related Articles

Back to top button