मनोरंजन

बॉलीवुड के महानायक ने अपने इस ट्वीट के लिए फैंस से मांगी माफी

बॉलीवुड के महानायक ने अपने इस ट्वीट के लिए फैंस से मांगी माफी

मुंबई : बॉलीवुड के महानायक अमिताभ बच्चन ने हाल ही में सोशल मीडिया पर एक कविता शेयर की थी। अपने ट्विटर पर उन्होंने T 3761 पर चाय के ऊपर एक कविता ट्वीट की थी,जिसे फैंस काफी पसंद कर रहे थे और उनकी तारीफ कर रहे थे। लेकिन यह कविता अमिताभ की नहीं बल्कि किसी और की लिखी हुई है। इसलिए अमिताभ ने अब इस कविता को लेकर इस कविता की रचयिता तृषा अग्रवाल, जो उनकी फैन है से माफी मांगी है।

अमिताभ ने उनसे माफी मांगते हुए सोशल मीडिया पर दो ट्वीट किये और उनसे माफी मांगी। अपने ट्वीट में अमिताभ ने लिखा-‘Tisha जी , मुझे अभी अभी पता चला की एक ट्वीट जो मैंने छापा था वो आपकी कविता थी । मैं क्षमा प्रार्थी हूँ , मुझे ज्ञान नहीं था इसका ! मुझे किसी ने मेरे ट्विटर या मेरे व्हाट्सप्प पर ये भेजा , मुझे अच्छा लगा ,और मैंने छाप दिया । मैं माफी चाहता हूँ!’

अमिताभ के इस ट्वीट पर फैंस जहां उनके बड़प्पन के मुरीद हो गए है। वहीं उनके इस ट्वीट को रीट्वीट करते हुए तृषा अग्रवाल ने भी अपनी प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने अमिताभ के इस ट्वीट के लिए खुशी व्यक्त करते हुए अपना आभार व्यक्त किया है।

यह भी पढ़े: 136वें स्थापना दिवस : राहुल गांधी ने दोहराया सच्चाई और समानता का संकल्प – Dastak Times 

वर्कफ्रंट की बात करे तो महानायक  अमिताभ बच्चन इन दिनों ‘कौन बनेगा करोड़पति’ को होस्ट कर रहे हैं। वह जल्द ही रूमी जाफरी द्वारा निर्देशित फिल्म ‘चेहरे’, अयान मुखर्जी की फिल्म ‘ब्रह्मास्त्र’ और नागराज मंजुले द्वारा निर्देशित फिल्म ‘झुंड’ में नजर आएंगे। इसके अलावा अमिताभ बच्चन और अजय देवगन की जोड़ी सात साल बाद फिल्म ‘मेडे’ में नजर आएंगे।

Related Articles

Back to top button