मनोरंजन

फिल्म ‘कड़वी हवा’ का ट्रेलर लॉन्च

जलवायु परिवर्तन के प्रभावों के प्रति चेताने की कोशिश

मुंबई। जलवायु परिवर्तन के प्रभावों के प्रति चेताने वाली नई फिल्म ‘कड़वी हवा’ का ट्रेलर लॉन्च कर दिया गया है।इसके फिल्म के निर्देशक नील माधब पांडा है। सोशल ड्रामा आधारित इस फिल्म में जलवायु परिवर्तन के कारण होने वाले भंयकर नुकसान के प्रति लोगों को चेताने की कोशिश की गई है। फिल्म को 24 नवंबर को रिलीज किया जाएगा। इस फिल्म में संजय मिश्रा और रणवीर शौरी मुख्य भूमिका में हैं। संजय मिश्रा इस फिल्म में एक अंधे बुजुर्ग का किरदार निभा रहे हैं, जोकि भारत के एक रेगिस्तान में रहते हैं। रणवीर शौरी फिल्म में ओडिशा के रहने वाले हैं। ट्रेलर में दिखाया गया है कि जलवायु परिवर्तन से कैसे मौसमों में बदलाव हुए हैं और उनसे खेती पर कैसा प्रभाव पड़ा है। इस फिल्म को दृश्यम फिल्म्स द्वारा बनाया गया है। इसके अलावा फिल्म को 64वें नैशनल फिल्म अवार्ड के लिए विशेष रूप से चुना गया है।

Related Articles

Back to top button