अपराध

आईपीएस अफसर अमिताभ ठाकुर ने की झांसी पुलिसकर्मी हमले में एफआईआर की मांग

आईपीएस अफसर अमिताभ ठाकुर ने की झांसी पुलिसकर्मी हमले में एफआईआर की मांग
आईपीएस अफसर अमिताभ ठाकुर ने की झांसी पुलिसकर्मी हमले में एफआईआर की मांग

लखनऊ: वरिष्ठ आईपीएस अफसर अमिताभ ठाकुर ने शुक्रवार को झांसी में एक पुलिसकर्मी को साशय धक्का देने तथा उनके साथ अभद्र भाषा का प्रयोग करने के मामले में एफआईआर दर्ज कर कठोरतम कार्रवाई किये जाने की मांग की है।

अमिताभ ठाकुर ने शनिवार को ट्विटर हैंडल पर जारी विडियो मेसेज तथा पुलिस महानिदेशक एचसी अवस्थी एवं अन्य अफसरों को भेजी अपनी शिकायत में कहा कि वायरल विडियो से साफ है कि एक व्यक्ति द्वारा एक पुलिसकर्मी को जानबूझ कर आपराधिक नीयत से धक्का दिया गया, आक्रामक भंगिमा बनाते हुए रास्ता रोका गया और कर्तव्य में बाधा डाली गई।

झांसी पुलिस ने अपने आधिकारिक ट्विटर पर जारी विडियो में बताया कि धक्का दिए गए व्यक्ति एसपी सिटी झांसी नहीं बल्कि थाना सीपरी बाजार, जनपद झांसी में नियुक्त आरक्षी कौशलेन्द्र हैं।

यह भी पढ़े : पंजाब में चल रहे किसान आंदोलन के कारण पांच ट्रेनों का परिचालन निरस्त 

अमिताभ ने कहा कि इससे साफ है कि कौशलेन्द्र पर आपराधिक हमला हुआ। उन्होंने कहा कि किसी भी पुलिसकर्मी पर साशय हमला करना एक गम्भीर आपराधिक कृत्य है। इसलिए अमिताभ ने तत्काल एफआईआर दर्ज करा कर कठोरतम विधिक कार्रवाई की मांग की है।

देश दुनिया की ताजातरीन सच्ची और अच्छी खबरों को जानने के लिए बनें रहेंwww.dastaktimes.orgके साथ। हमें फेसबुक पर फॉलों करने के लिए https://www.facebook.com/dastak.times.9और ट्विटर पर फॉलो करने के लिए @TimesDastak पर क्लिक करें। साथ ही देश और प्रदेश की बड़ी और चुनिंदा खबरों के ‘न्यूज़-वीडियो’ आप देख सकते हैं हमारे youtube चैनल https://www.youtube.com/c/DastakTimes/videosपर। तो फिर बने रहियेwww.dastaktimes.orgके साथ और खुद को रखिये लेटेस्ट खबरों से अपडेटेड।

Related Articles

Back to top button