मनोरंजन

प्रग्नेंसी के दौरान आनंद अहूजा ने जताया सोनम पर प्यार

मुंबई । बॉलीवुड अभिनेत्री सोनम कपूर प्रग्नेंसी के दौरान अपने पति आनंद आहूजा के साथ इटली में हैं, यहां पर एक्ट्रेस अपनी प्रेंग्नेसी को खुब एंजॉय कर रही हैं। इसी बीच आनंद से सोनम को एक खास कैप्शन देकर सुर्खियां बटोर ली हैं। आनंद ने सोशल मीडिया पर प्लेटफॉर्म इंस्टाग्राम पर एक तस्वीर शेयर की है, जिसमें उन्होंने आगे के वक्त के लिए खुशी जताई है।

पोस्ट को साझा करते हुए उन्होंने लिखा, “उत्साहित और हमेशा की तरह हमारे अगले अध्याय के लिए तैयार! एवरीडे फेनोमेनल डब्ल्यू सोनम कपूर, अब तक का सबसे अच्छा प्रीगर व्यक्ति।”

इस पोस्ट पर सोनम ने दिल के इमोटिकॉन्स भेजे है और उनकी साली अंशुला कपूर ने बुरी नजर वाले ताबीज इमोटिकॉन्स भेजे हैं। मार्च में सोनम कपूर ने अपनी प्रेंग्नेसी की घोषणा की थी। सोनम ने इंस्टाग्राम पर यह घोषणा करते हुए लिखा एक नोट भी शेयर किया था। वर्कफ्रंट की बात करें तो सोनम आखिरी बार 2019 में रिलीज हुई फिल्म ‘द जोया फैक्टर’ में नजर आई थीं।

Related Articles

Back to top button