राज्यराष्ट्रीय

मदर्स डे पर आनंद महिंद्रा ने ‘इडली अम्मा’ को दिया घर, जानें कैसे बना था ये अटूट बंधन

नई दिल्ली। आनंद महिंद्रा (Anand Mahindra) कितने दरियादिल इंसान हैं, इसके बारे में तो उनके ट्विटर अकाउंट से अक्सर पता चलता है। लेकिन इस बार मदर्स डे के मौके पर उन्होंने ‘इडली अम्मा’ (idli amma) को एक बेहद खास तोहफा दिया है। इससे भी अच्छी बात ये है कि इडली अम्मा के साथ उनका इतना गहरा रिश्ता महज एक ट्वीट से जुड़ा था। कोयंबटूर (coimbatore) की रहने वाली ‘इडली अम्मा’ को मदर्स डे के अवसर पर उन्होंने घर गिफ्ट किया है।

दरअसल, अपने ट्विटर हैंडल (Twitter handle) पर उन्होंने एक वीडियो पोस्ट करते हुए लिखा कि हमारी टीम बधाई की पात्र है, जिसने तय समय पर घर का निर्माण पूरा किया और मदर्स डे (mother’s day) पर इसे इडली अम्मा को गिफ्ट किया है। उन्हें और उनके काम को सहारा देने का सौभाग्य मिला। आप सभी को मदर्स डे की शुभकामनाएं। वीडियो शेयर कर उन्होंने बताया कि इडली अम्मा को उनकी तरफ से घर गिफ्ट किया गया है।

असल में तमिलनाडु के कोयंबटूर जिले में रहने वाली एम कमलातल इडली अम्मा के नाम से मशहूर हैं। कमलातल प्रवासी मजदूरों और अन्य लोगों को महज एक रुपये में इडली की बिक्री करती हैं और ऐसा वह लगभग पिछले 3 साल से कर रही हैं। दो साल पहले भी आनंद महिंदा ने ‘इडली अम्मा’ को लकड़ी के चूल्हे की जगह गैस स्टोव दिया था। इसके बाद अब उन्हें घर भी दिया गया है।

Related Articles

Back to top button