दिल्ली
नाराज कपिल देव ने सरेआम कहा-‘मैं ऋषभ पंत को एक ज़ोरदार चांटा मारूंगा’
नई दिल्ली: टीम इंडिया के दमदार खिलाड़ी ऋषभ पंत के एक्सीडेंट से जहां फैंस को बड़ा झटका लगा। वहीं भारतीय टीम को भी काफी नुकसान हुआ। इस बीच टीम इंडिया के पूर्व कप्तान कपिल देव ने ऋषभ पंत को जोर से चांटा लगाने की बात कही है।
दरअसल, भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच 9 फरवरी से शुरू हो रही टेस्ट सीरीज को लेकर कपिल देव ने कहा कि मैं चाहता हूं कि ऋषभ पंत ठीक हो जाए और जब वह ठीक हो जाए तो मैं एक जाकर चांटा मारूं जोर से, क्योंकि अपनी देखभाल करो। देखो, आपकी चोट से पूरी टीम का कॉम्बिनेशन बिगड़ गया है। इसलिए, प्यार-मुहब्बत है कि जल्दी ठीक हो जाएं। फिर गुस्सा भी है कि ऐसी गलतियां आज के युवा लड़के क्यों करते हैं? उसके लिए थप्पड़ भी होना चाहिए। कपिल देव ने आगे कहा, “पहले उसको आशीर्वाद और प्यार-मुहब्बत। भगवान उसको अच्छी तरह स्वस्थ करे।