कीव। यूक्रेन(Ukraine) के खारकीव में गोलाबारी (shelling in Kharkiv) में कर्नाटक का एक छात्र घायल (Indian student injured) भी हुआ है. मुख्यमंत्री बसवराज बोम्मई (Karnataka Chief Minister Basavaraj Bommai) ने यह जानकारी दी. घायल छात्र, नवीन शेखरप्पा ज्ञानगौदर (Naveen Shekharappa Gyangoudar) के साथ था, जो गोलाबारी में मारा गया. बोम्मई ने कहा, ‘‘हावेरी जिले में रनेबेन्नूर तालुक के चलगेरी गांव के दो और छात्र वहां थे. एक घायल हुआ है जबकि दूसरा सुरक्षित है.’’ मुख्यमंत्री ने बताया कि उन्होंने नवीन के पिता शेखरप्पा ज्ञानगौदर से बात की और घटना पर दुख जताया।
बोम्मई ने कहा कि उनका ध्यान नवीन का शव भारत लाने पर है. उन्होंने कहा, ‘‘हमें अभी तक कोई सूचना नहीं मिली है कि शव की हालत क्या है…मैंने पीएमओ से बात की है और उनसे अनुरोध किया है. मैंने प्रधानमंत्री को यूक्रेन से शव लाने के लिए संदेश भी भेजा है.” उन्होंने कहा, “हमारे अधिकारी यूक्रेन में दूतावास के अधिकारियों के संपर्क में हैं.’’
बता दें कि युद्ध प्रभावित यूक्रेन के खारकीव शहर में मंगलवार को गोलाबारी में एक भारतीय छात्र की मौत हो गई, जो कर्नाटक का निवासी था. रूस के हमले के बाद यूक्रेन में जारी युद्ध में यह किसी भारतीय व्यक्ति की मौत का पहला मामला है. गोलाबारी में मारा गया भारतीय यूक्रेन में मेडिकल का विद्यार्थी था.
कर्नाटक राज्य आपदा प्रबंधन प्राधिकरण के आयुक्त डॉ. मनोज राजन ने बताया कि ‘गोलाबारी में हावेरी जिले के चलगेरी के मूल निवासी नवीन शेखरप्पा ज्ञानगौदर की मौत हो गई.’ बता दें कि खारकीव में यूक्रेन के खिसाफ रूस बड़ा सैन्य अभियान चला रहा है. रूस लगातार हमले कर रहा है. हालांकि, विदेश सचिव हर्षवर्द्धन श्रृंगला ने मंगलवार को दावा किया कि सभी भारतीय नागरिकों ने कीव छोड़ दिया है. इसके अलाव यूक्रेन में भारतीय दूतावास ने छात्रों सहित सभी भारतीयों को उपलब्ध ट्रेन या किसी अन्य माध्यम से तत्काल कीव छोड़ने का सुझाव दिया था.