विश्व में स्मार्टफोन की दुनिया में अपना कीर्तिमान बना चुकी एप्पल के iphone 7 के लांच होने के साथ ही iphone 8 को लेकर जहा जानकारी सामने आने का सिलसिला शुरू हो गया था. वही हाल में आईफोन निर्माता कंपनी एप्पल के बारे में नयी जानकारी पता चली है, जिसमे बताया गया है कि Apple वर्ष 2018 में तीन नए iPhone मॉडल को बाजार में लांच करेगी. इन तीन स्मार्टफोन में दो मॉडल iPhone 7s, iPhone 7s Plus के भी हो सकते है. वही इस साल आईफोन 8 को लांच करने की भी तेयारिया चल रही है. जिसमे जल्द ही ये फ़ोन बाजार में लांच हो सकता है. जिसके बारे में तरह तरह की जानकारिया सामने आ रही है, वही अब इसके बाद के आईफोन की भी जानकारी आ गयी है. पहले लीक हुई जानकारी में आईफोन 8 के बारे में बताया गया था कि एप्पल अपने आने वाले आईफोन को ट्रांसपेरैंट डिस्प्ले साथ ला सकता है. वही इसे बड़े बदलावों के साथ लांच करने की तरफ इशारा किया है. जानकारी में बताया गया था कि iPhone 8 में अॉल-गलास बाडी और एडवांस्ड वायरलेस चार्जिंग सपोर्ट के साथ इम्प्रूवड डस्ट और वाटर रेजिस्टेंस तकनीक (IP68 सर्टिफिकेशन) से लैस हो सकता है. जिसमे यह 30 मिनट या 1.5 मीटर पानी की गहराई तक काम कर सकता है.
बताया गया है आने वाले आईफोन में होम बटन नही दिया जायेगा. जिससे इसकी डिस्प्ले पहले की तुलना में बड़ी होगी. हालांकि अभी आने वाले समय में और भी फीचर्स को लेकर दावे किये जा सकते है, किन्तु अभी इन पर पूरी तरह विश्वास करना सही नही होगा.