टेक्नोलॉजी

भारत में लॉन्च हुई एप्पल वन सर्विस, एक महीने करें फ्री इस्तेमाल, ऐसे करें साइन-अप

लखनऊ: एपल ने अपनी नई सर्विस एपल वन को भारत सहित कई देशों में लॉन्च कर दिया ह, कंपनी के सीईओ टिम कुक ने इसका ऐलान किया है। एपल वन एक सब्सक्रिप्शन बंडल है, जिसमें एपल म्यूजिक, टीवी प्लस, आर्केड और आईक्लाउड स्टोरेज सर्विसेस शामिल हैं। एपल वन की कीमत 195 रुपए प्रति माह ( इंडिविजुअल के लिए) और 365 रुपए प्रति माह (फैमिली के लिए) है। अब भारतीय यूजर इसे साइन अप कर सकते हैं।

एपल वन के इंडिविजुअल प्लान में एपल म्यूजिक, एपल टीवी प्लस, एपल आर्केड और 50 जीबी आईक्लाउड स्टोरेज शामिल है। यदि आप एपल वन फैमिली में अपग्रेड करते हैं, तो आपको 200GB का आईक्लाउड स्टोरेज मिलता है, और सभी बेनेफिट्स को फैमिली शेयरिंग के हिस्से के रूप में परिवार के 6 सदस्यों के साथ शेयर किया जा सकता है। ऑस्ट्रेलिया, कनाडा, यूके और यूएस में एक तीसरा टियर उपलब्ध है – एपल वन प्रीमियर (2,236 रुपए प्रति माह) – जिसमें एपल न्यूज प्लस और नया एपल फिटनेस प्लस (अभी लॉन्च किया जाना) और 2 टीबी तक का iCloud स्टोरेज मिलता है।

ये भी पढ़ें: बिग बॉस 14 कंटेस्टेंट जैस्मीन भसीन ने किया शादी को लेकर खुलासा, कही ये बात

ऐसे करें साइनअप

साइन-अप करने के लिए, ऐप स्टोर पर जाएं, फिर अपने प्रोफाइल पिक्चर पर टैप करें। इसके बाद सब्सक्रिप्शन पर टैप करें।

इसके बाद ‘Get .le One’ के तहत ‘Try it now’ पर टैप करें।
अब आप एपल वन का एक महीने मुफ्त ट्रायल ले सकेंगे, एक महीने बाद इसे इस्तेमाल करने के लिए आपको भुगतान करना होगा।

  1. एपल ने म्यूजिक टीवी चैनल लॉन्च किया, यहां 24 घंटे पॉपुलर म्यूजिक वीडियो देख पाएंगे; जानिए कैसे कर पाएंगे इस्तेमाल?
  2. एपल यूजर्स को महंगा पड़ेगा ऐप्स और इन-ऐप खरीदारी करना, कंपनी ने भारत समेत पांच देशों में बढ़ाई ऐप स्टोर की कीमतें
  3. सर्च पर गूगल की दादागिरी खत्म करेगा एपल! बना रहा है गूगल का विकल्प
    व्यक्तिगत रूप से, इन सभी सेवाओं के लिए सदस्यता बहुत अधिक है।
    एपल म्यूजिक की कीमत स्टूडेंट्स के लिए प्रति माह 49 रुपए प्रति माह, इंडिविजुअल के लिए 99 रुपए प्रति माह है और फैमिली (6 सदस्यों) के लिए 149 रुपए प्रति माह है।
    एपल टीवी प्लस और एपल आर्केड दोनों के लिए 99 रुपए प्रति माह है, जिसमें फैमिली शेयरिंग शामिल है।
    iCloud के लिए 75 प्रति माह (50GB), 219 रुपए प्रति माह (200GB) और 749 रुपए प्रति माह (2TB) है।
    एपल न्यूज प्लस और एपल फिटनेस प्लस दोनों के लिए 745 रुपए प्रति माह है, जिसमें फैमिली शेयरिंग शामिल है।
    एपल वन इंडिविजुअल के साथ 177 रुपए और एपल वन फैमिली के साथ 201 रुपए प्रति माह और एपल वन प्रीमियर के साथ 1863 रुपए प्रति माह की बचत करते हैं।
    यह लाभ केवल तभी मिलेगा जब आप सब्सक्रिप्शन बंडल में शामिल हर सर्विस के लिए साइन अप करते हैं।

देश दुनिया की ताजातरीन सच्ची और अच्छी खबरों को जानने के लिए बनें रहेंwww.dastaktimes.orgके साथ। हमें फेसबुक पर फॉलों करने के लिएhttps://www.facebook.com/dastak.times.9और ट्विटर पर फॉलो करने के लिए @TimesDastak पर क्लिक करें।

साथ ही देश और प्रदेश की बड़ी और चुनिंदा खबरों के ‘न्यूज़वीडियो’ आप देख सकते हैं हमारे youtube चैनलhttps://www.youtube.com/c/DastakTimes/videosपर। तो फिर बने रहियेwww.dastaktimes.orgके साथ और खुद को रखिये लेटेस्ट खबरों से अपडेटेड।

Related Articles

Back to top button