उत्तराखंडराज्य

कल समाप्त होंगे उत्तराखंड पीसीएस परीक्षा के लिए आवेदन, फटाफट करें अप्लाई

UKPSC PCS Exam 2021: उत्तराखंड पब्लिक सर्विस कमीशन की ओर से जारी पीसीएस परीक्षा 2021 के लिए आवेदन की प्रक्रिया कल यानी 30 अगस्त 2021 को बंद हो जाएगी। इस भर्ती के तहत इस वर्ष कुल 224 पदों पर भर्तियां की जाएंगी। ऐसे में जिन उम्मीदवारों ने अब तक आवेदन नहीं किए हैं वो आयोग की ऑफिशियल वेबसाइट ukpsc.gov.in पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।

उत्तराखण्ड लोक सेवा आयोग (UKPSC) ने उत्तराखण्ड सम्मिलित राज्य सिविल/प्रवर अधीनस्थ सेवा परीक्षा-2021 यानी उत्तराखण्ड पीसीएस परीक्षा 2021 (UKPSC PCS Exam 2021) के लिए नोटिफिकेशन 10 अगस्त 2021 को जारी किया था। इसमें (UKPSC PCS 2021) आवेदन करने की आखिरी तारीख 30 अगस्त 2021 है।

शैक्षणिक योग्यता –

बता दें कि वही उम्मीदवार आवेदन के पात्र हैं जिन्होंने किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय या किसी अन्य उच्च शिक्षा संस्थान से किसी भी विषय में ग्रेजुएशन डिग्री की हो। हालांकि, कुछ पदों के लिए सम्बन्धित क्षेत्र/विषय में स्नातक/पीजी डिग्री मांगी गई है।

आयु सीमा –

उम्मीदवारों की आयु 1 जुलाई 2021 को 21 वर्ष से कम और 42 वर्ष से अधिक नहीं होनी चाहिए। उत्तराखण्ड राज्य के निवासी आरक्षित वर्गों के उम्मीदवारो के लिए अधिकतम आयु सीमा में छूट का भी प्रावधान किया गया है।

UKPSC PCS Exam 2021: ऐसे करें अप्लाई

  • उम्मीदवारों को सबसे पहले ऑफिशियल वेबसाइट ukpsc.gov.in पर जाना होगा।
  • यहां होम पेज पर Recruitment सेक्शन पर जाएं।
  • अब Combined State Civil/Upper Subordinate Service Exam 2021 के लिंक पर क्लिक करें।
  • इसमें APPLY NOW पर जाएं।
  • यहां मांगी गई डिटेल्स भरकर registration कर लें।
  • रजिस्ट्रेशन के बाद एप्लीकेशन फॉर्म भर सकते हैं।
  • अंत में आवेदन फॉर्म को डाउनलोड करके इसका प्रिंट आउट ले लें।

परीक्षा से संबंधित जानकारी –

उत्तराखण्ड पीसीएस की प्रारंभिक परीक्षा वस्तुनिष्ठ प्रकार (MCQs) की होगी जिसमें 2-2 घंटे को दो पेपर होंगे। पहला पेपर सामान्य अध्ययन का होगा और इसमें 150 प्रश्न होंगे। वहीं, दूसरा पेपर सामान्य बुद्धिमत्ता परीक्षा का होगा और इसमें 100 प्रश्न होंगे। प्रारंभिक परीक्षा (UKPSC PCS Prelims Exam 2021) में सफल घोषित उम्मीदवारों को मुख्य परीक्षा में सम्मिलित होना होगा।

Related Articles

Back to top button