डेब्यू मैच में अर्जुन तेंदुलकर का कमाल, शतक ज़माने के बाद चटकाए 3 विकेट
नई दिल्ली: मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर (Sachin Tendulkar) के बेटे अर्जुन तेंदुलकर (Arjun Tendulkar) ने रणजी में डेब्यू किया है। उन्होंने अपने डेब्यू मैच में ही शानदार शतक लगाकर सबको हैरान कर दिया। गोवा (Goa) की तरफ से खेलते हुए 7वें नंबर पर बल्लेबाजी करने आने अर्जुन (Arjun Tendulkar) ने सभी को हैरान कर दिया। बल्लेबाजी के बाद अर्जुन ने गेंदबाजी में भी अपना हुनर दिखाया। बतौर ऑलराउंडर अर्जुन ने गेंदबाजी करते हुए 3 विकेट भी लिए।
अर्जुन (Arjun Tendulkar) ने अपने पहले डेब्यू मैच में 207 गेंद में 120 रन बनाए। इस दौरान उन्होंने 16 चौके और 2 छक्के लगाए। बल्ले से कमाल करने के बाद अर्जुन ने गेंदबाजी में भी जलवा बिखेरा। उन्होंने 23.1 ओवर की गेंदबाजी करते हुए 104 रन देकर 3 विकेट भी हासिल किए। मैच की बात करें तो, गोवा की टीम 201 रन पर 5 विकेट गंवा चुकी थी। 7वें नंबर के बल्लेबाजी करने आए अर्जुन ने टीम को एक नयी उम्मीद दी और टीम का स्कोर 422 बनाया। सुयश प्रभुदेसाई के साथ मिलकर अर्जुन ने 221 रन की साझेदारी कर टीम को बड़े स्कोर तक पहुंचाया। इस एक साझेदारी ने पूरे मैच का नक्शा बदल दिया। गोवा ने 9 विकेट के नुकसान पर 547 रन बनाकर पारी घोषित की थी। वहीं, राजस्थान की टीम 456 रन पर ऑलआउट हुई।