ज्ञान भंडार

ARMY में खुली भर्ती 3 नवम्बर से 5 नवम्बर तक

img_20161008123606सेना में भर्ती होने के लिए पसीना बहा रहे नौजवानों का इंतजार अब समाप्त हो गया है।

भर्ती निदेशक हमीरपुर कर्नल रोहित कुशवाहा बताया कि ऊना, बिलासपुर और हमीरपुर के उम्मीदवारों के लिए सेना में खुली भर्ती जिला बिलासपुर के लुहणू मैदान में 3 नवम्बर से 5 नवम्बर तक होगी।

उन्होंने बताया कि खुली भर्ती में सिपाही सामान्य डियूटी, सिपाही लिपिक/ स्टोर कीपर, सिपाही तकनीकी, सिपाही ट्रेडमैन, सिपाही नर्सिगं एसिस्टैंट और नर्सिंग एसिस्टैंट( वैटरनरी) की भर्ती की जाएगी।
हिमाचल और हरियाणा( गुडग़ांव, मेवात, पलवल, फरीदाबाद और यूटी चंडीगड़ को छोडक़र) भूतपूर्व सैनिक जिन्होंने अपना नाम सेना भर्ती कार्यालय में पंजीकृत करवाए हुए हैं (डीएससी) की भी भर्ती की जाएगी। इसके अतिरिक्त भारतीय समुदाय के गोरखा उम्मीदवारों की पूरे हिमाचल प्रदेश के लिए भी भर्ती की जाएगी। उन्होंने बताया कि जिला हमीरपुर की तहसील हमीरपुर, सुजानपुर टिहरा तथा बमसन और तहसील भोरंज, बड़सर, नादौन, सब तहसील बिझड़ी तथा गलोड़ के लिए सिपाही भर्ती 4 नवम्बर को होगी।
 उन्होंने बताया कि जिला ऊना की तहसील ऊना, अम्ब, सब तहसील ईसपुर, सब तहसील जोल और सब तहसील घनारी व तहसील बंगाणा, हरोली और सब तहसील भरवांई के लिए सिपाही भर्ती 5 नवम्बर को होगी। जिला बिलासपुर की तहसील बिलासपुर सदर, घुमारवीं और सब तहसील नम्होल व तहसील झंडुता, श्री नैना देवी जी( स्वारघाट) तथा सब तहसील भराड़ी के लिए सिपाही भर्ती 3 नवम्बर को होगी।
कर्नल कुशवाहा ने बताया कि भूतपूर्व सैनिक जिन्होंने अपना नाम सेना भर्ती कार्यालय में पंजीकृत करवाए हुए हैं (डीएससी) की भर्ती भी 5 नवम्बर को की जाएगी। उन्होंने बताया कि 6 नवम्बर मेडिकल के लिए सुरक्षित रखा गया है।
 

Related Articles

Back to top button