सेना ने कुपवाड़ा में किये आतंकी लॉंन्च पैड तबाह, वीडियो देखिए
![](https://dastaktimes.org/wp-content/uploads/2020/04/kupad.jpg)
श्रीनगर: जम्मू-कश्मीर के कुपवाड़ा जिले में शुक्रवार को पाकिस्तान ने संघर्षविराम का उल्लंघन किया है। इस दौरान जम्मू कश्मीर के केरन सेक्टर में पाकिस्तान ने भारी गोलाबारी की।
भारतीय सेना इसका मुंहतोड़ जवाब दे रही है। सेना ने बताया कि शत्रु पक्ष का इसमें भारी नुकसान हुआ है। हमारी जवाबी कार्रवाई में आतंकियों के कई लॉन्च पैड्स को तबाह कर दिया गया है। वहीं सुरक्षा के मद्देनजर पहले उक्त इलाके में इंटरनेट सेवा को तत्काल प्रभाव से बंद कर दिया गया था, हालांकि उसे फिर से संचालित कर दिया गया है।
#WATCH Video shot from drone as Indian army precision targets Pakistani terror launch pads (video source: Indian Army) pic.twitter.com/gjTtbARadv
— ANI (@ANI) April 10, 2020
पाकिस्तानी सैनिकों ने कश्मीर में उरी और केरन सेक्टर में नियंत्रण रेखा के पास भारतीय चौकियों पर बिना किसी उकसावे के गोलीबारी कर संघर्ष विराम का उल्लंघन किया। पुलिस अधिकारियों ने बताया कि पाकिस्तानी सैनिकों ने देर रात करीब एक बजे उरी और केरन सेक्टर में भारतीय सेना के ठिकानों पर गोलीबारी की। उन्होंने बताया कि भारतीय सेना ने भी इसका मुंह तोड़ जवाब दिया। अभी किसी के हताहत होने की कोई खबर नहीं है।