राष्ट्रीय

अरविंद केजरीवाल का यूटर्न, दिल्ली में अगले 6 महीने तक लागू रहेगी पुरानी शराब नीति

नई दिल्ली : दिल्ली की अरविंद केजरीवाल सरकार और उपराज्यपाल में चल रही तनातनी के बीच राजधानी की नई आबकारी नीति में अब एक नया मोड़ आ गया है। दिल्ली सरकार ने फैसला लिया है कि अगले 6 महीनों के लिए पुरानी आबकारी नीति ही लागू रहेगी। गौरतलब है कि दिल्ली सरकार ने ये फैसला ऐसे वक्त पर लिया है, जब पुरानी आबकारी नीति के खत्म होने में केवल दो दिन का ही समय बचा है। दरअसल दिल्ली की ‘आबकारी नीति 2021-22’ की अवधि 31 मार्च तक के लिए थी, लेकिन सरकार ने इसे दो बार 2-2 महीने के लिए आगे बढ़ा दिया और ये 31 जुलाई को खत्म होने वाली थी।

आपको बता दें कि दिल्ली सरकार की नई आबकारी नीति में शराब को होम डिलीवरी सहित कई नई सिफारिशें शामिल हैं। आबकारी विभाग फिलहाल इस नीति पर अभी काम कर ही रहा है। आबकारी विभाग के अधिकारियों ने बताया कि ड्राफ्ट पॉलिसी को मंजूरी के लिए एलजी वीके सक्सेना के पास भेजना अभी बाकी है। वहीं, इससे पहले शुक्रवार शाम को दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने एलजी वीके सक्सेना से उनके आवास पर जाकर मुलाकात की। मुलाकात के बाद पत्रकारों से बात करते हुए अरविंद केजरीवाल ने कहा कि एलजी के साथ उनके मतभेद हो सकते हैं, लेकिन मनभेद नहीं हैं।

Related Articles

Back to top button