देशभर के कोरोना संक्रमण मामले में से 50 फीसदी अकेले केरल से ,पॉसिविटी रेट 11.2 प्रतिशत
नई दिल्ली: भारत में कोरोना वायरस की दूसरी लहर (Coronavirus 2nd Wave) की रफ्तार कम हो गई है. महाराष्ट्र और दिल्ली समेत कई राज्यों में नए मामलों की संख्या काफी कम हो गई है, लेकिन इस बीच केरल में कोविड-19 (Covid-19 in Kerala) के लगातार बढ़ रहे नए मामलों ने चिंता बढ़ा दी है. राज्य में पिछले 2 दिनों से रोजाना 22 हजार से ज्यादा मामले दर्ज किए जा रहे हैं, जो देशभर के दैनिक मामलों के 50 फीसदी से ज्यादा हैं.
केरल में 24 घंटे में 22056 नए केस आए सामने
केरल में बुधवार को 24 घंटे में कोविड-19 के 22056 नए मामले सामने आए, जिससे संक्रमण के मामलों की कुल संख्या बढ़कर 33 लाख 27 हजार 301 हो गई, जबकि 131 और लोगों की मौत होने के साथ वायरस से मरने वालों की संख्या बढ़कर 16457 हो गई. इस दौरान 17761 लोग संक्रमण से ठीक हुए, जिससे अब तक कुल ठीक होने वालों की संख्या बढ़कर 31 लाख 60 हजार 804 हो गई है और राज्य में अब कोरोना वायरस के एक्टिव मरीजों (Coronavirus Active Case in Kerala) की संख्या 1 लाख 49 हजार 534 हो गई है.
केरल में कोरोना से संक्रमण दर 11.2 प्रतिशत
केरल में पिछले 4 हफ्तों से कोरोना वायरस (Coronavirus in Kerala) के संक्रमण का ग्राफ लगातार ऊपर जा रहा है. राज्य में पिछले 24 घंटों में 1 लाख 96 हजार 902 नमूनों की जांच की गई और संक्रमण दर 11.2 प्रतिशत दर्ज की गई. राज्यभर में अब तक 2 करोड़ 67 लाख 33 हजार 694 नमूनों की जांच हो चुकी है.
जुलाई में तेजी से बढ़े कोविड-19 नए मामले
केरल में जुलाई महीने में कोविड-19 के नए मामलों में तेजी से बढ़ोतरी हुई है. जून के आखिरी हफ्ते में केरल में औसत नए मामले घटकर 11 हजार तक पहुंच गए थे, लेकिन इसके बाद यहां नए मामलों में फिर से बढ़ोतरी देखी गई है. जबकि देशभर में मई महीने में दूसरी लहर का पीक बीतने के बाद से ही में कोरोना वायरस के केस लगातार घट रहे हैं और बुधवार को देशभर में 24 घंटों में 43654 नए कोरोना केस सामने आए.
केरल में 27 जुलाई को भी आए थे 22 हजार केस
इससे पहले मंगलवार (27 जुलाई) को भी केरल में कोविड-19 के 22 हजार से ज्यादा नए मामले सामने आए थे. राज्य में मंगलवार को कोरोना वायरस के 22129 नए मामले सामने आए थे, जबकि 156 मरीजों की मौत हुई थी. जांच संक्रमण दर (टीपीआर) भी 12 फीसदी से ज्यादा दर्ज की गई थी.