मनोरंजन

व्हाट्सएप चैट में ड्रग्स को लेकर कोडवर्ड में बात करते थे आर्यन खान, इंटरनेशनल ट्रांजेक्शंस की थ्योरी पर काम कर रही NCB

मुंबई: ड्रग्स केस में शाहरुख खान (Shah Rukh Khan) के बेटे आर्यन खान (Aryan Khan) सात अक्तूबर तक एनसीबी की हिरासत में भेज दिए गए हैं। एनसीबी ने कोर्ट में आर्यन खान की टीम को ड्रग्स का सेवन करने वाला गैंग बताया है। मीडिया रिपोर्ट्स में दावा किया जा रहा है कि एनसीबी को आर्यन के चैट से पता चला है कि वे ड्रग्स खरीदने-बेचने की प्लानिंग कर रहे थे और इसके तार विदेशों तक जुड़े हो सकते हैं। वे ड्रग के लिए बात कोड वर्ड में बात करते थे। एनसीबी ने बताया कि उनके फोन से हमें कई आपत्तिजनक चीजें मिली हैं।

ये सभी ड्रग्स सप्लायर से लगातार संपर्क में रहते हैं। ये ऐसी परिस्थितियां हैं, जिसकी जांच की जानी चाहिए। एनसीबी की ओर से अडिशनल सॉलीसिटर जनरल अनिल सिंह ने कोर्ट को आर्यन खान का कथित वॉट्सऐप चैट दिखाया, जिसमें वह अज्ञात लोगों से चरस खरीदने और पैसों की लेन-देन की बात कर रहे हैं। अनिल सिंह ने कहा कि आर्यन कोडवर्ड में चैटिंग करता था और इसे डीकोड करने के लिए कस्टडी जरूरी है। इसके साथ ही अनिल ने कोर्ट में कहा कि एनडीपीसी एक्ट के सभी आरोप गैर- जमानती होते हैं और रिया चक्रवर्ती के मामले का हवाला देते हुए कहा, ‘NCB ने आर्यन का फोन जब्त किया है और उसमें कई चैट्स ये बताते हैं कि उनका डीलर्स के साथ कनेक्शन है।

वॉट्सऐप चैट से साफ है कि ये एक नेक्सस है और इंटरनेशनल ट्रांजैक्शन भी हुए हैं। इस मामले में आगे की जांच जारी है। कैश का ट्रांजैक्शन हुआ है और आरोपियों ने पेड्लर्स से बात करने के लिए कोड वर्ड्स का इस्तेमाल किया है। इसलिए आरोपियों को रिमांड में आमने-सामने बैठाकर पूछताछ करने की जरूरत है।’ दरअसल आर्यन खान के खिलाफ एनडीपीएस अधिनियम की धारा-27 (मादक पदार्थ का सेवन करने), 8सी (मादक पदार्थ का उत्पादन, रखने, खरीदने या बेचने) और अन्य संबंधित धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया है। एनसीबी द्वारा गिरफ्तारी के बाद तैयार मेमो के मुताबिक, छापेमारी के बाद 13 ग्राम कोकीन, पांच ग्राम एमडी,21 ग्राम चरस और 22 नशे की गोलियां बरामद की गई हैं। इसके साथ ही 1.33 लाख की नकदी जब्त की गई है।

Related Articles

Back to top button