स्पोर्ट्स

Ashes 2021: जॉनी बेयरस्टो का धमाका, इंग्लैंड की ओर से सीरीज में पहला शतक जड़ा

एशेज सीरीज में आखिरकार इंग्लैंड के लिए कुछ अच्छा हुआ. और, ये अच्छी चीज सामने आई है, जॉनी बेयरस्टो को शतक के तौर पर. बेयरस्टो इंग्लैंड की ओर से मौजूदा एशेज सीरीज में शतक जड़ने वाले पहले बल्लेबाज बन गए हैं. ये उनके टेस्ट करियर का 7वां शतक है. एशेज सीरीज में आखिरी शतक ठोकने वाले बल्लेबाज बेन स्टोक्स थे, जिन्होंने अगस्त 2019 में हेडिंग्ले टेस्ट में शतक जड़ा था. स्टोक्स के उस शतक के बाद शतक जड़ने वाले बेयरस्टो इंग्लैंड के पहले बल्लेबाज हैं.

जॉनी बेयरस्टो का टेस्ट शतक ऑस्ट्रेलियाई धरती पर जमाया दूसरा है. इससे पहले वो साउथ अफ्रीका, न्यूजीलैंड और श्रीलंका में 1-1 शतक जड़ चुके हैं. टेस्ट क्रिकेट में जॉनी बेयरस्टो का सबसे बड़ा स्कोर नाबाद 167 रन का है. सिडनी में उनकी वैसी ही पारी की इंग्लैंड को सबसे ज्यादा जरूरत है. तीसरे दिन 103 रन बनाकर नाबाद रहे बेयरस्टो अगर चौथे दिन अपनी पारी को और बड़ा बनाते हैं तो इंग्लैंड के लिए मैच में कमबैक की राह और आसान होती दिखेगी.

जॉनी बेयरस्टो और 2 बेहतरीन पार्टनरशिप
जॉनी बेयरस्टो ने अपनी शतकीय पारी के दौरान दो बेमिसाल साझेदारियों की स्क्रिप्ट लिखी. इनमें एक साझेदारी उन्होंने 5वें विकेट के लिए बेन स्टोक्स के साथ की और दूसरी पार्टनरशिप 7वें विकेट के लिए मार्क वुड के साथ की. बेयरस्टो ने स्टोक्स के साथ 176 गेंदों पर 128 रन की साझेदारी की. तो वहीं मार्क वुड के साथ मिलकर 72 गेंदों पर 72 रन जोड़े. इन दो साझेदारियों का ही असर है कि इंग्लैंड की टीम मैच में थोड़ी वापसी करती दिख रही है.

2 टेस्ट, 3 पारी, 143 रन और बेयरस्टो
मौजूदा एशेज सीरीज में बेयरस्टो अपना दूसरा टेस्ट खेल रहे हैं. और इसकी तीसरी पारी में ही उन्होंने शतक जड़ दिया है. ऐसा करने वाले सीरीज में पहले बल्लेबाज बने हैं. उन्होंने अब तक 71.50 की औसत से 143 रन बना लिए हैं. रनों का नंबर चौथे दिन के खेल में और बड़ा होता दिख सकता है. इंग्लैंड टीम को उसी की जरूरत भी है.

सिडनी टेस्ट के हालात पर गौर करें तो इंग्लैंड की टीम पहली पारी में ऑस्ट्रेलिया से अब भी 158 रन पीछे हैं. चौथे दिन बेयरस्टो जब बल्लेबाजी करने उतरेंगे तो उनके निशाने पर सबसे पहले 158 रन के फासले को मिटाना होगा. देखना ये है कि इस काम में उन्हें कहां तक कामयाबी मिलती है. क्योंकि ऐसा तभी संभव हो सकेगा जब बेयरस्टो अपनी शतकीय पारी को थोड़ा और बड़ा रूप दे सकें.

Related Articles

Back to top button