गांधीवादी नेता पद्म श्री सुब्बाराव का निधन, अशोक गहलोत दी श्रद्धांजलि
जयपुर: वयोवृद्ध गांधीवादी समाजसेवक डॉ. एस एन सुब्बाराव ‘भाईजी’ का आज एक अस्पताल में निधन हो गया. वह 92 वर्ष के थे. राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने सुब्बाराव के निधन पर शोक जताते हुए इसे अपूरणीय क्षति बताया है. पद्मश्री से सम्मानित सुब्बाराव को तबीयत खराब होने पर कुछ दिन पहले यहां एसएमएस (सवाई मानसिंह) अस्पताल में भर्ती कराया गया था. उनका अस्पताल में बुधवार तड़के निधन हो गया.
मुख्यमंत्री गहलोत सुब्बाराव का हालचाल जानने मंगलवार को भी अस्पताल गए थे. उन्होंने सुब्बाराव के निधन पर शोक जताते हुए कहा, ”वयोवृद्ध गांधीवादी, भाईजी डॉ एसएन सुब्बाराव के निधन से मुझे व्यक्तिगत रूप से बेहद आघात पहुंचा है. सत्तर वर्ष से अधिक समय से देश के युवाओं से जुड़कर अपने शिविरों के माध्यम से लगातार उन्हें प्रेरणा देने वाले और देश की पूंजी गांधीवादी विचारक एवं प्रेरक का देहांत एक अपूरणीय क्षति है.”
गहलोत ने कहा कि भाईजी ने युवाओं को जागरुक करने की जीवनपर्यन्त मुहिम चलाई, विदेशों में भी नई पीढ़ी को देश के बारे में बताया और यहां के संस्कार, संस्कृति एवं अनेकता में एकता का सन्देश उन तक पहुंचाने का कार्य किया. उन्होंने कहा, ”उनके (सुब्बाराव के) शिविरों में जाकर मुझे बेहद सुकून महसूस होता था. उनके प्रेरणागीत और विचार प्रेरणादायी सन्देश देते रहेंगे.”
मुख्यमंत्री ने कहा, ”हम सौभाग्यशाली हैं कि राजस्थान में उनका सानिध्य हमें मिलता रहा. ईश्वर से प्रार्थना है कि वह उनके सहयोगियों एवं अनुयायियों को इस बेहद कठिन समय में सम्बल दे एवं दिवंगत आत्मा को शांति प्रदान करें.” उल्लेखनीय है कि सुब्बाराव का जन्म बेंगलुरू में हुआ था.