टॉप न्यूज़राज्यराष्ट्रीय

Assam Boat Accident: लापता शख्स का शव बरामद, हादसे में मारे गए लोगों की संख्या दो हुई

असम के जोरहाट (Assam Boat Accident) जिले में निमती घाट में नाव दुर्घटना में लापता दो लोगों में से एक का शव चार दिन बाद शनिवार सुबह बिस्वनाथ घाट के पास बरामद कर लिया गया. यह घाट घटनास्थल से करीब 100 किलामीटर दूर मौजूद है. शव मिलने के साथ ही नाव दुर्घटना में मारे गए लोगों की संख्या बढ़कर दो हो गयी है. जोरहाट के उपायुक्त अशोक बर्मन ने घटना के संबंध में जानकारी देते हुए बताया कि वन विभाग के अधिकारियों ने इलाके से शव बरामद किया. उन्होंने बताया, ”शव से मिले दस्तावेजों से मृतक व्यक्ति की पहचान लखीमपुर जिले के इंद्रेश्वर बोरा के रूप में हुई है.”

बर्मन ने बताया कि अन्य लापता व्यक्ति जोरहाट का एक डॉक्टर है. उसका पता लगाया जा रहा है और जोरहाट में निमती घाट पर दुर्घटनास्थल के साथ ही ब्रह्मपुत्र नदी के आसपास के इलाकों में भी तलाशी अभियान चल रहा है. शव को बिस्वनाथ चरियाली लाया गया और परिवार के सदस्यों को शव सौंपने से पहले उसे पोस्टमार्टम के लिए भेजा जाएगा.

बुधवार को निमती घाट के समीप करीब 90 यात्रियों के साथ माजुली जा रही सिंगल इंजन वाली प्राइवेट नाव की एक सरकारी नाव से टक्कर हो गयी थी, जिसमें कम से कम दो लोग मारे गए और एक व्यक्ति लापता है. राष्ट्रीय आपदा बचाव दल (NDRF), राज्य आपदा बचाव दल (SDRF), जिला प्रशासन और पुलिसकर्मियों समेत कई एजेंसियां तलाश अभियान में लगी हैं.

जोरहाट और माजुली जिले के विभिन्न गांवों में 84 लोगों से प्रशासन संपर्क कर पाया, इससे नौका पर 87 लोगों के सवार होने की जानकारी मिली थी. इससे पहले जोरहाट मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल की अधीक्षक पूर्णिमा बरुआ ने बताया था कि 11 यात्रियों को भर्ती कराया गया, जिनमें से एक की मौत हो गई और तीन को अस्पताल से छुट्टी दे दी गई थी, सात लोगों को अब भी इलाज चल रहा है.

Related Articles

Back to top button