बाराबंकी जिलाधिकारी कार्यालय में आत्मदाह का प्रयास, मचा हड़कंप
बाराबंकी: पुलिसिया कार्रवाई से परेशान एक युवक ने मंगलवार को डीएम कार्यालय के सामने मिट्टी का तेल डालकर आत्मदाह करने का प्रयास किया किंतु आसपास मौजूद लोगों ने उसे बचा लिया।
घटना से जिला कलेक्ट्रेट प्रांगण में अफरा-तफरी का माहौल व्याप्त हो गया आनन-फानन में पहुंचे अधिकारियों ने कार्रवाई का आश्वासन देकर मामला शांत कराया जानकारी के अनुसार मामला सतरिख थाना क्षेत्र के एक गांव का है।
पीड़ित फरियाद अली ने बताया कि गांव के ही लोगों से उसका जमीनी विवाद चल रहा है। जिसको लेकर वह बीते कई दिनों से सतरिख थाने का चक्कर लगा रहा था मगर पैसों के अभाव में थाने के दरोगा लालता प्रसाद द्वारा उसे बार-बार दौड़ाया जा रहा था।
यह भी पढ़े: यूपी विधानसभा उपचुनाव: घाटमपुर में ईवीएम ने दिया धोखा
जिससे वह काफी परेशान हो गया था लेकिन कार्यवाही के नाम पर कुछ भी नहीं हो रहा पीड़ित ने बताया कि इस संबंध में उसने उच्चाधिकारियों से भी शिकायत की लेकिन उसकी कहीं कोई सुनवाई नहीं हो रही है।
जिससे वह काफी परेशान रहता थकहार कर आज उसने यह कदम ( आत्मदाह) उठाया फिलहाल उसके इस कदम से जिला कलेक्ट्रेट प्रांगण में हलचल मच गई है।
देश दुनिया की ताजातरीन सच्ची और अच्छी खबरों को जानने के लिए बनें रहें www.dastaktimes.org के साथ। हमें फेसबुक पर फॉलों करने के लिए https://www.facebook.com/dastak.times.9 और ट्विटर पर फॉलो करने के लिए @TimesDastak पर क्लिक करें। साथ ही देश और प्रदेश की बड़ी और चुनिंदा खबरों के ‘न्यूज़-वीडियो’ आप देख सकते हैं हमारे youtube चैनल https://www.youtube.com/c/DastakTimes/videos पर। तो फिर बने रहिये www.dastaktimes.org के साथ और खुद को रखिये लेटेस्ट खबरों से अपडेटेड।