स्पोर्ट्स

ऑस्ट्रेलिया दौरा : टीम इंडिया घोषित, इस वजह से रोहित शर्मा को नहीं मिली जगह

स्पोर्ट्स डेस्क : यूएई में हो रही इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) खत्म होने के बाद भारतीय टीम को ऑस्ट्रेलिया दौरे पर जाना है. भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच तीन टी-20, तीन वनडे और चार टेस्ट मैच की सीरीज होगी. इस बीच आगामी ऑस्ट्रेलिया दौरे के लिए बीसीसीआई ने टीम इंडिया का ऐलान कर दिया है. और तीनों फॉर्मेट के लिए 32 प्लेयर्स चुने होगे.

हालांकि लिमिटेड ओवर क्रिकेट में भारतीय टीम के उपकप्तान रोहित शर्मा चोटिल होने के चलते बाहर हो गए है. रोहित की जगह केएल राहुल उपकप्तान घोषित किये गए है. टीम इंडिया पहले वनडे सीरीज, फिर टी-20 सीरीज और टेस्ट सीरीज खेलेगी. इस दौरे पर टीम इंडिया पहली बार विदेशी सरजमीं पर ऑस्ट्रेलिया से डे-नाइट टेस्ट मैच खेलेगी.

ऑस्ट्रेलियाई दौरे पर टीम इंडिया पहले दो वनडे सिडनी क्रिकेट मैदान पर 27 और 29 नवंबर को और आखिरी वनडे कैनबरा के मनुका ओवल में खेलेगी जबकि पहला टी-20 मैच और अंतिम दो टी-20 मैच सिडनी में होंगे.

टीम इंडिया टेस्ट टीम : विराट कोहली (कप्तान), मयंक अग्रवाल, पृथ्वी शॉ, केएल राहुल, चेतेश्वर पुजारा, अजिंक्य रहाणे (उपकप्तान), हनुमा विहारी, शुभमन गिल, रिद्धिमान साहा (विकेटकीपर), ऋषभ पंत (विकेटकीपर), जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद शमी, उमेश यादव, नवदीप सैनी, कुलदीप यादव, रवींद्र जडेजा, आर अश्विन और मोहम्मद सिराज

ये भी पढ़े : ऑस्ट्रेलिया टूर : यूएई पहुचेंगे कोचिंग स्टाफ सहित ये दो भारतीय प्लेयर

टीम इंडिया वनडे टीम : विराट कोहली (कप्तान), शिखर धवन, शुभमन गिल, केएल राहुल (उपकप्तान और विकेटकीपर), श्रेयस अय्यर, मनीष पांडे, हार्दिक पांड्या, मयंक अग्रवाल, रवींद्र जडेजा, युजवेंद्र चहल, कुलदीप यादव, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद शमी, नवदीप सैनी और शार्दुल ठाकुर

टीम इंडिया टी-20 टीम : विराट कोहली (कप्तान), शिखर धवन, मयंक अग्रवाल, केएल राहुल(उपकप्तान और विकेटकीपर), श्रेयस अय्यर, मनीष पांडे, हार्दिक पांड्या, संजू सैमसन (विकेटकीपर), रवींद्र जडेजा, वॉशिंग्टन सुंदर, युजवेंद्र चहल, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद शमी, नवदीप सैनी, दीपक चाहर और वरुण चक्रवर्ती

देश दुनिया की ताजातरीन सच्ची और अच्छी खबरों को जानने के लिए बनें रहेंwww.dastaktimes.orgके साथ। हमें फेसबुक पर फॉलों करने के लिए https://www.facebook.com/dastak.times.9और ट्विटर पर फॉलो करने के लिए @TimesDastak पर क्लिक करें।

साथ ही देश और प्रदेश की बड़ी और चुनिंदा खबरों के ‘न्यूज़-वीडियो’ आप देख सकते हैं हमारे youtube चैनलhttps://www.youtube.com/c/DastakTimes/videosपर। तो फिर बने रहियेwww.dastaktimes.orgके साथ और खुद को रखिये लेटेस्ट खबरों से अपडेटेड।

Related Articles

Back to top button