स्पोर्ट्स

ऑस्ट्रेलिया के तेज गेंदबाज पैट कमिंस नहीं खेलेंगे अगला IPL 2023, जानिए वजह

सिडनी : ऑस्ट्रेलिया के तेज गेंदबाज पैट कमिंस आईपीएल 2023 (IPL 2023) में नहीं खेलने का निर्णय लिया है। उन्होंने खुद अगला IPL नहीं से हटने का ऐलान कर दिया है । हाल ही में केकेआर (KKR) ने पैट कमिंस (Pat Cummins) को रिलीज किया है। मिनी ऑक्शन से पहले पैट कमिंस ने खुद बताया कि क्यों वह आईपीएल 2023 का हिस्सा नहीं होंगे। पैट कमिंस का कहना है कि वह अपनी नेशनल टीम को टेस्ट विश्व चैंपियनशिप फाइनल में पहुंचाने के लिए अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट पर ध्यान देंगे ना कि आईपीएल पर।

आपको बता दें कि ऑस्ट्रेलिया के तेज गेंदबाज पैट कमिंस (Pat Cummins) ने अंतरराष्ट्रीय कार्यक्रम का हवाला देते हुए खुद को आगामी सीजन से अलग रखने का फैसला किया है। कमिंस पिछले सीजन में कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) की ओर से खेले थे, जहां उनका व्यक्तिगत प्रदर्शन गेंदबाजी में निराशाजनक रहा था। वहीं उनकी टीम ने भी खराब खेल दिखाया था।

कमिंस (Pat Cummins) ने स्पष्ट किया है कि अगले साल एशेज और वनडे विश्व कप खेला जाना है, जिसके चलते वह खुद को आराम देना चाहते हैं। उन्होंने ट्विट करके कहा, ‘मैंने अगले साल IPL से हटने का कठिन फैसला किया है। अगले 12 महीनों में काफी अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट खेला जाना, इसलिए एशेज सीरीज और विश्व कप से पहले कुछ आराम करने का फैसला किया है।

Related Articles

Back to top button