स्पोर्ट्स

ऑस्ट्रेलियन ओपन एक महान टूर्नामेंट है चाहें जोकोविच इसमें हों या न हों: राफेल नडाल

मेलबर्न: सात महीने से ज्यादा हो गया है नडाल को अपना पहला ग्रैंड स्लैम मैच खेले वहीं वो अपने बाएं पैर की समस्या से निजात पाकर वापस आ रहे हैं जिसने उन्हें पिछले सीजन के अंतिम राउंड में खेलने नहीं दिया और फिर उन्हें कोविड हो गया.

“बात करने के लिए बहुत कुछ है, है ना?”

20 बार के ग्रैंड स्लैम चैंपियन राफेल नडाल ने ये कहले हुए अपनी प्रेस कॉन्फ्रेंस शुरु की.

नोवाक जोकोविच को लेकर हुई इस बड़ी कॉन्ट्रॉवर्सी पर भी नडाल ने बात की. उन्होंने कहां कि सच कहूं तो इससे थक गया हूं.

नडाल ने कहा, “ऑस्ट्रेलियाई ओपन किसी भी खिलाड़ी से कहीं अधिक महत्वपूर्ण है. अगर वो (नोवाक जोकोविच) खेल रहा है, तो ठीक है. अगर वो नहीं खेल रहा है, तो उसके साथ या उसके बिना ऑस्ट्रेलियन ओपन एक बेहतरीन ऑस्ट्रेलियन ओपन है. ये मेरा नजरिया है.”

इस मामले पर टिप्पणी करते हुए दो बार की मेजर चैंपियन गार्बाइन मुगुरुजा ने कहा, “इस सब से बचा जा सकता था, जैसा कि हम सभी ने किया है, टीका लगवाकर, ऑस्ट्रेलिया में आने के लिए हमें जो कुछ करना था, वो सब किया. हर कोई बहुत स्पष्ट रूप से नियमों को जानता था. आपको बस उनका अनुसरण करना है, बस. मुझे नहीं लगता कि ये इतना मुश्किल था.”

ग्रीस के 23 वर्षीय स्टेफानोस सितसिपास ने कहा, “मैं झूठ नहीं बोलूंगा, पिछले कुछ हफ्तों में ये (जोकोविच का मामला) हर समाचार आउटलेट पर बहुत अधिक रहा है. इसने बहुत ध्यान आकर्षित किया है. बहुत सारे लोग स्पष्ट रूप से इसके बारे में बात कर रहे हैं, इसलिए मैं यहां टेनिस के बारे में बात करने आया हूं. पिछले कुछ हफ्तों में पर्याप्त टेनिस के बारे में बात नहीं की गई है, जो शर्म की बात है.”

आमतौर पर, ऑस्ट्रेलियन ओपन – जिसे “हैप्पी स्लैम” के रूप में जाना जाता है – एक नए टेनिस सीजन के जश्न के रूप में काम करता है.

Related Articles

Back to top button