ऑस्ट्रेलियन ओपन : पुर्तगाली टेनिस प्लेयर जाओ सौसा क्यों हटे
स्पोर्टस डेस्क : आगामी 8 फ़रवरी से ऑस्ट्रेलियन ओपन का आगाज होने वाला है. इसी बीच खबर आ रही है कि पुर्तगाल के टेनिस प्लेयर जाओ सौसा ने शनिवार को ऑस्ट्रेलियन ओपन से अपना नाम वापस ले लिया है. सौसा ने बोला कि कोरोना टेस्ट में निगेटिव निकलने के बाद भी वो मेलबर्न नहीं जा पाएंगे.
ये भी पढ़े : ऑस्ट्रेलियन ओपन : टेनिस प्लेयर एंडी मरे ने वापस लिया अपना नाम
जाओ सौसा ने बोला है कि, ऑस्ट्रेलिया में सख्त प्रोटोकॉल की वजह से वो वर्ष के पहले ग्रैंड स्लैम से अपना नाम वापस ले रहे है. बताते चले कि ऑस्ट्रेलियन ओपन कोरोना प्रतिबंधों की वजह से तीन सप्ताह की देरी से आठ फरवरी से शुरू हो रहा है.
प्लेयर्स और उनके सहयोगी स्टाफ के लिये ऑस्ट्रेलिया पहुंचने पर 14 दिन का आइसोलेशन जरुरी है. इससे पहले शुक्रवार को दुनिया के पूर्व नंबर-1 टेनिस प्लेयर ब्रिटेन के स्टार एंडी मरे ने ऑस्ट्रेलियन ओपन से हटने का फैसला लिया था. बताते चले कि ऑस्ट्रेलियन ओपन के शुरू होने से पहले अभी तक 72 प्लेयर आइसोलेशन में है.
- देश दुनिया की ताजातरीन सच्ची और अच्छी खबरों को जानने के लिए बनें रहें dastaktimes.org के साथ।
- फेसबुक पर फॉलों करने के लिए : https://www.facebook.com/dastak.times.9
- ट्विटर पर पर फॉलों करने के लिए : https://twitter.com/TimesDastak
- साथ ही देश और प्रदेश की बड़ी और चुनिंदा खबरों के ‘न्यूज़–वीडियो’ आप देख सकते हैं।
- youtube चैनल के लिए : https://www.youtube.com/c/DastakTimes/videos