स्पोर्ट्स

ऑस्ट्रेलियन ओपन : टेनिस प्लेयर एंडी मरे ने वापस लिया अपना नाम

स्पोर्ट्स डेस्क : ऑस्ट्रेलियन ओपन का आगाज आठ फरवरी से होगा. इसी बीच तीन बार के ग्रैंड स्लैम विजेता ब्रिटेन के एंडी मरे ने ऑस्ट्रेलियन ओपन से हटने का फैसला लिया है. ईएसपीएन की रिपोर्ट के मुताबिक, आठ फरवरी से खेले जाने वाले साल के पहले ग्रैंड-स्लैम आस्ट्रेलियन ओपन के लिये मरे को वाइल्ड कार्ड मिला था.

ये भी पढ़े : कोरोना के शिकार एंडी मरे क्या खेल पाएंगे ऑस्ट्रेलियन ओपन

टूर्नामेंट के लिये रवाना होने से पहले वो कोरोना पॉजिटिव निकलने थे और उन्होंने आइसोलेशन में रहने के बजाय अपने घर पर आइसोलेशन पर रहना का फैसला लिया था. लेकिन वो अभी तक सही नहीं हो सके.

मरे ने बोला कि कोशिश थी थे कि आइसोलेशन के लिये कुछ हल निकल जाये लेकिन हम ऐसा कर पाने में कामयाब नहीं रहे. मैं सभी लोगों का उनके प्रयास के लिये शुक्रिया अदा करता हूं. ऑस्ट्रेलियाई ओपन के लिये प्लेयर्स और उनके सहयोगी स्टाफ के लिये ऑस्ट्रेलिया पहुंचने पर 14 दिन पर आइसोलेशन अनिवार्य है. पांच बार के उपविजेता मरे को आस्ट्रेलियन ओपन-2019 के पहले राउंड में पांच सेटों तक चले मैच में स्पेन के रोबरटो बटिस्टा अगुट से हार मिली थी.

  1. देश दुनिया की ताजातरीन सच्ची और अच्छी खबरों को जानने के लिए बनें रहें dastaktimes.org के साथ।
  2. फेसबुक पर फॉलों करने के लिए : https://www.facebook.com/dastak.times.9
  3. ट्विटर पर पर फॉलों करने के लिए : https://twitter.com/TimesDastak
  4. साथ ही देश और प्रदेश की बड़ी और चुनिंदा खबरों के ‘न्यूज़–वीडियो’ आप देख सकते हैं।
  5. youtube चैनल के लिए : https://www.youtube.com/c/DastakTimes/videos

Related Articles

Back to top button