कोरोना के शिकार एंडी मरे क्या खेल पाएंगे ऑस्ट्रेलियन ओपन
स्पोर्ट्स डेस्क : ऑस्ट्रेलियन ओपन के लिये रवाना होने की तैयारी कर रहे ब्रिटेन के दिग्गज टेनिस खिलाड़ी एंडी मरे की गुरुवार को कोरोना टेस्ट रिपोर्ट पॉजिटिव निकली है. उन्हें दो दिन बाद यानी शनिवार को ऑस्ट्रेलियन ओपन के लिए ब्रिटेन से निकलना था. टेनिस प्लेयर एंडी मरे के एक जानकार द्वारा दी गयी जानकारी के अनुसार तीन बार के ग्रैंड स्लैम चैंपियन अभी अपने घर में आइसोलेशन में है.
उनके ऑस्ट्रेलियन ओपन में हिस्सा लेने पर संदेह है लेकिन उन्होंने अभी भी टूर्नामेंट में खेलने की उम्मीद जताई है. वैसे मरे को 8 फरवरी से शुरू हो रहे वर्ष के पहले ग्रैंड स्लैम टूर्नामेंट के लिये वाइल्ड कार्ड एंट्री मिली है लेकिन ट्रेवल करने के लिये क्लियरेंस मिलने के बाद मरे मेलबर्न जा पाएंगे. वैसे कोरोना के चलते ऑस्ट्रेलियन ओपन इस बार 3 हफ्ते देरी से शुरू हो रहा है.
पहले इसकी शुरुआत 18 जनवरी से होनी थी. अब टूर्नामेंट से पहले प्लेयर्स को 14 दिनों के लिये आइसोलेशन में रहना होगा लेकिन इस दौरान उन्हें बायो सिक्योर बबल में 4 से 5 घंटे ट्रेनिंग की मंजूरी होगी. इससे पहले टूर्नामेंट डायरेक्टर क्रेग टिले ने बोला था कि वर्ष के पहले ग्रैंड स्लैम टूर्नामेंट में नोवाक जोकोविच, राफेल नडाल, एश्ले बार्टी, नाओमी ओसाका और सेरेना विलियम्स सहित कई दिग्गज प्लेयर खेलेंगे.
इस बार टूर्नामेंट में 50% दर्शकों को मैदान में मैच देखने की मंजूरी होगी. ऑस्ट्रेलियन ओपन के लिये मेलबर्न पार्क में 3 कोर्ट तैयार होंगे. जिसमें रोड लेवर एरेना सबसे बड़ा है. इसमें 15,000 लोगों के बैठने की क्षमता है जबकि , मेलबर्न एरेना में 9,646 लोगों के बैठने की क्षमता होगी. इसके साथ मार्ग्रेट कोर्ट एरेना में 7,500 लोगों के बैठने की क्षमता होगी.
मरे ने दो वर्ष पहले 2019 में टेनिस से रिटायरमेंट लिया था. हालांकि उन्होंने फिर से वापसी के बाद एक बार यूएस ओपन और 2 विम्बलडन खिताब जीता है. पांच बार ऑस्ट्रेलियन ओपन में रनर-अप रह चुके. मरे ने ऑस्ट्रेलियन ओपन के लिये फ्लोरिडा में हुए डेलरे बीच ओपन से नाम वापस लिया था.
- देश दुनिया की ताजातरीन सच्ची और अच्छी खबरों को जानने के लिए बनें रहें dastaktimes.org के साथ।
- फेसबुक पर फॉलों करने के लिए : https://www.facebook.com/dastak.times.9
- ट्विटर पर पर फॉलों करने के लिए : https://twitter.com/TimesDastak
- साथ ही देश और प्रदेश की बड़ी और चुनिंदा खबरों के ‘न्यूज़–वीडियो’ आप देख सकते हैं।
- youtube चैनल के लिए : https://www.youtube.com/c/DastakTimes/videos