State News- राज्यस्पोर्ट्स

ऑस्ट्रेलियाई टेनिस प्लेयर एलेक्स डि मिनाउर कोरोना संक्रमित

स्पोर्ट्स डेस्क : टोक्यो ओलंपिक से ऑस्ट्रेलियाई टेनिस खिलाड़ी एलेक्स डि मिनाउर कोरोना पॉजिटिव निकलने के बाद बाहर हो गए हैं. ऑस्ट्रेलियाई ओलंपिक दल के प्रमुख इयान चेस्टरमैन ने इसकी जानकारी दी. एलेक्स मिनाउर को सिंगल्स और डबल्स दोनों में ही खेलना था. मिनाउर के बाहर होने के बाद उनके जोड़ीदार जॉन पीयर्स के टूर्नामेंट में खेलेने पर सवाल खड़े उठ रहे हैं.

23 जुलाई से खेले जाने वाले टोक्यो ओलंपिक में ऑस्ट्रेलिया की ओर से 472 प्लेयर भाग लेंगे. ये कंगारू टीम का अभी तक का दूसरा बड़ा दल है. इयान चेस्टरमैन ने बोला कि, हम सभी एलेक्स के लिए दुखी हैं. ऑस्ट्रेलियाई ओलंपिक समिति ने सिडनी में जारी एक बयान में बोला कि, एलेक्स ने ‘टोक्यो जाने से 96 और 72 घंटे पहले भी कोरोना टेस्ट कराया था लेकिन दोनों नतीजे पॉजिटिव निकले. मिनाउर को स्पेन से टो्क्यो जाना था.

चेस्टरमैन के अनुसार, विम्बलडन के दौरान उनका टेस्ट निगेटिव था और उसके बाद से कोई ऑस्ट्रेलियाई प्लेयर उनके संपर्क में नहीं है. ऑस्ट्रेलिया के बाकी प्लेयर्स की रिपोर्ट निगेटिव आई है. ऑस्ट्रेलिया टीम टोक्यो ओलंपिक में 33 खेलों में भाग लेगी. दुनिया की नंबर एक टेनिस प्लेयर एश्ले बार्टी भी इस टूर्नामेंट में खेलेगी

ये भी पढ़े : ऑस्ट्रेलिया के 472 प्लेयर खेलेंगे टोक्यो ओलंपिक

Related Articles

Back to top button