स्पोर्ट्स

AUSvIND: भारत को आखिरी दिन जीत के लिए चाहिए 175 रन

पर्थ में खेले जा रहे दूसरे टेस्ट मैच में ऑस्ट्रेलिया ने भारत पर शिकंजा कस लिया है। चौथे दिन का खेल खत्म होने पर भारतीय टीम का स्कोर 5 विकेट के नुकसान पर 112 रन है। मैच अपने नाम करने के लिए उसे  175 रन की और दरकार है जबकि हाथ में सिर्फ पांच विकेट ही शेष है। हनुमा विहारी 24* और ऋषभ पंत 9* भारत के लिए मोर्चा संभाले हुए हैं।

AUSvIND: भारत को आखिरी दिन जीत के लिए चाहिए 175 रन

पिच पर उभरी दरारें और असमान उछाल के चलते पांचवें दिन बल्लेबाजी करना बेहद कठिन हो जाएगा। ऐसे में मेजबान ऑस्ट्रेलिया दूसरा टेस्ट जीतने का प्रबल दावेदार है। आज ऑस्ट्रेलिया की दूसरी पारी 243 रन पर सिमट गई। पहली पारी में मिले 43 रन की बढ़त के आधार पर भारत को जीत के लिए 287 रन का लक्ष्य मिला।

इसके जवाब में भारत की शुरुआत बेहद निराशाजनक रही। केएल राहुल ने एकबार फिर निराश किया। उन्हें पहले ओवर में ही बिना खाता खोले मिचेल स्टार्क ने क्लीन बोल्ड कर दिया। इस झटके से भारतीय टीम उबरी ही नहीं थी कि टेस्ट विशेषज्ञ चेतेश्वर पुजारा को भी अपना विकेट गंवाना पड़ा। अभी उनके बल्ले से चार रन ही बन पाए थे कि जोश हेजलवुड की एक बॉडी लाइन शॉर्ट बॉल पर वे आउट हुए।इसके बाद टीम के भरोसेमंद बल्लेबाज चेतेश्वर पुजारा भी जल्द आउट हो गए। उन्हें जोश हेजलवुड ने विकेटकीपर टिम पैन के हाथों कैच करवाया। पुजारा इस पारी में सिर्फ चार रन बना सके। अब सारी निगाहें कप्तान विराट कोहली (17) पर टिकीं थीं। पहली पारी की तरह इस बार भी उनसे बड़ी पारी की उम्मीद थी, लेकिन स्पिनर नाथन लियोन की एक बेहतरीन गेंद पर वे स्लिप में लपके गए।

नाथन लियोन ने विराट कोहली के बाद मुरली विजय को भी आउट कर दिया। विजय उनकी गेंद पर कवर ड्राइव करने आए और 20 रन के निजी स्कोर पर बोल्ड हो गए। यहां पांचवें विकेट के लिए एक अच्छी साझेदारी हुई। रहाणे जहां आक्रामक भूमिका में थे तो हनुमा विहारी बराबर स्ट्राइक रोटेट कर रहे थे। तभी 95 के स्कोर पर अजिंक्य रहाणे 30 रन बनाकर आउट हो गए। उन्हें जोश हेजलवुड की गेंद पर ट्रेविस हेड ने कैच किया।

ऑस्ट्रेलिया की दूसरी पारी

तीसरे दिन के खेल से आगे बढ़ते हुए ऑस्ट्रेलिया बल्लेबाजों उस्मान ख्वाजा और कप्तान टिन पेन ने शानदार बल्लेबाजी की। दोनों के बीच छठे विकेट के लिए 72 रन की साझेदारी हुई। भारतीय गेंदबाजों के लिए दोनों का विकेट लेना किसी सिरदर्द से कम नहीं था।

उस्मान ख्वाजा का अर्धशतक: अपनी फॉर्म के लिए जूझ रहे उस्मान ख्वाजा ने ऑस्ट्रेलिया के लिए अहम समय पर असरदार पारी खेली। आक्रामक बल्लेबाजी के लिए पहचाने जाने वाले ख्वाजा ने गेयर बदलते हुए 155 गेंदों में पचासा पूरा किया। सीरीज में उनका यह पहला और करियर का 14वां अर्धशतक है। इस पारी ने ऑस्ट्रेलिया को बेहद मजबूत स्थिति में पहुंचा दिया।

लंच के बाद शमी ने कराई वापसी: दिन का पहला सेशन खत्म होते तक सब ठीक चल रहा था। मगर लंच के बाद के अगले ही ओवर में मोहम्मद शमी ने लगातार दो विकेट लेकर भारत की मैच में वापसी करवाई। पांचवीं गेंद पर उन्होंने कंगारू कप्तान टिम पेन को अपनी शॉर्ट बॉल में फंसाया।

बैक ऑफ अ लैंथ में उन्हें अतिरिक्त उछाल मिला और बल्ले का किनारा लेते हुए गेंद स्लिप में मुस्तैद कप्तान कोहली के हाथों में समां गई। पेन ने ऑस्ट्रेलिया के लिए जरूरी 37 रन जोड़े।

अब क्रीज पर नए बल्लेबाज के तौर पर आरोन फिंच पहुंचे, जो रविवार को अंगुली में चोट लगने की वजह से रिटायर्ड-हर्ट होकर बाहर चले गए थे। पहली ही गेंद पर उन्हें शमी ने चलता किया। लेग साइड एंगल लेते हुए एक बॉडी लाइन गेंद पर उनके दस्तानों का किनारा लगा, जिसे विकेट के पीछे लपकने में ऋषभ पंत ने कोई गलती नहीं की। ऋषभ पंत ने 25 रन बनाए।

अपने दो ओवर बाद ही शमी ने उस्मान ख्वाजा 72 के रूप में बड़ी मछली फंसाई। एक बार फिर शॉर्ट बॉल से शमी को अतिरिक्त उछाल मिला। ख्वाजा के दस्तानों का किनारा लेते हुए गेंद ऋषभ पंत के दस्तानों में समां गई। आउट होने से पहले उन्होंने 72 रन की अहम पारी खेली।
ऑस्ट्रेलिया का आठवां विकेट जसप्रीत बुमराह ने लिया। यह गेंद पिच से बमुश्किल 10-12 इंच ऊपर ही उठी जिसे खेल पाने में पैट कमिंस पूरी तरह नाकामयाब रहे, नतीजतन उनकी गिल्लियां बिखर गई।

नौवां विकेट भी शमी के खाते में आया। बड़ा शॉट लगाने की फिराक में नाथन लियोन शमी की गेंद पर हनुमा विहारी द्वारा लपके गए। दसवें विकेट के लिए भारतीय टीम को थोड़ा इंतजार करना पड़ा। मगर जसप्रीत बुमराह ने मिचेल स्टार्क को बोल्ड कर ऑस्ट्रेलिया को ऑलआउट कर दिया है। स्टार्क ने 14 रन बनाए। उन्होंने जोश हेजलवुड के साथ 10वें विकेट के लिए 36 रन की बेशकीमती साझेदारी की।

Related Articles

Back to top button