स्पोर्ट्स डेस्क : टीम इंडिया ने काउंटी इलेवन (काउंटी सिलेक्ट XI) के खिलाफ तीन दिवसीय प्रैक्टिस मैच में पहले दिन केएल राहुल की अगुवाई में बल्लेबाज हावी रहे थे और दूसरे दिन भी भारतीय गेंदबाजों ने इंग्लैंड के बल्लेबाजों की जमकर धुनाई की. दूसरे दिन पहले बल्लेबाजी करते हुए टीम इंडिया 311 रनों पर सिमटी, जिसके बाद गेंदबाजों ने इंग्लैंड टीम के 4 विकेट सिर्फ 56 रनों पर गिर गए थे.
इसका वीडियो बीसीसीआई ने अपने आधिकारिक ट्विटर हैंडल पर साझा किया है. इसमें तेज गेंदबाज उमेश यादव इंग्लैंड बल्लेबाज को आउट करते हुए दिखाई दे रहे हैं. काउंटी सिलेक्ट इलेवन के जो चार विकेट गए, उसमें दो विकेट उमेश के भी है, एक-एक विकेट मोहम्मद सिराज और जसप्रीत बुमराह के नाम भी है.
इससे पहले दिन केएल राहुल की 101 रन की पारी के अलावा रविंद्र जडेजा (75) के साथ पांचवें विकेट के लिए उनकी 127 रन की पार्टनरशिप से भारत ने दिन का खेल खत्म होने तक नौ विकेट पर 306 रन बनाये. स्टंप्स के समय जसप्रीत बुमराह तीन और मोहम्मद सिराज एक रन बनाकर खेल रहे थे. राहुल 150 गेंद में 101 रन बनाकर रिटायर्ड आउट हो गए. उन्होंने अपनी पारी में 11 चौके और एक छक्का मारा.
उन्होंने इस पारी से टीम इंडिया में मिडिल ऑर्डर में जगह बनाने का अपना दावा मजबूत किया. जडेजा ने 146 गेंद की पारी में पांच चौके और एक छक्का मारा. इस प्रैक्टिस मैच के खत्म होने के बाद भारत और इंग्लैंड के बीच चार अगस्त से पांच मैचों की टेस्ट सीरीज होगी.