टीम इंडिया और ऑस्ट्रेलिया के बीच मेलबर्न में जारी बॉक्सिंग-डे टेस्ट के तीसरे दिन का खेल बेहद रोमांचक अंदाज में समाप्त हुआ। टीम इंडिया ने शुक्रवार को स्टंप्स के समय अपनी दूसरी पारी में 27 ओवर में पांच विकेट खोकर 54 रन बना लिए हैं। मयंक अग्रवाल 28* और ऋषभ पंत 6* रन बनाकर क्रीज पर जमे हुए हैं।
भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच तीसरे दिन गेंदबाजों का बोलबाला रहा, दिन में कुल 15 विकेट गिरे। टीम इंडिया की कुल बढ़त 346 रन की हो चुकी है और उसके अभी पांच विकेट शेष हैं। टीम इंडिया का मैच में पलड़ा भारी नजर आ रहा है, लेकिन दूसरी पारी में उसका शीर्षक्रम ढहा, जिसकी वजह से मैच का रोमांच बढ़ गया है।
बता दें कि टीम इंडिया की पहली पारी 443/7 पारी घोषित के जवाब में ऑस्ट्रेलिया की पारी 66.5 ओवर में 151 रन पर ऑलआउट हुई। इस तरह पहली पारी के आधार पर टीम इंडिया को 292 रन की बढ़त मिली।
इसके बाद टीम इंडिया की दूसरी पारी में शुरुआत अच्छी नहीं रही। तेज गेंदबाज पैट कमिंस ने हनुमा विहारी (13) को उस्मान ख्वाजा के हाथों कैच आउट कराया। इसके बाद उन्होंने पहली पारी के शतकवीर चेतेश्वर पुजारा को खाता भी नहीं खोलने दिया और हैरिस के हाथों कैच आउट कराकर ऑस्ट्रेलिया को बड़ी सफलता दिलाई।
फिर मिचेल मार्श ने टीम इंडिया को दिन का सबसे तगड़ा झटका दिया। उन्होंने कप्तान विराट कोहली को लेग गली में हैरिस के हाथों कैच आउट कराया। भारतीय कप्तान भी खाता नहीं खोल सके।
दुर्भाग्य की बात यह भी रही कि एक कैलेंडर ईयर में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले कोहली साल की अपनी आखिरी पारी में बिना खाता खोले आउट हुए। इसके बाद पैट कमिंस ने अजिंक्य रहाणे (1) को विकेटकीपर पैन के हाथों कैच आउट कराकर अपना तीसरा शिकार पूरा किया।
जल्द ही जोश हेजलवुड ने रोहित शर्मा (4) को स्लिप में शॉन मार्श के हाथों कैच आउट कराकर टीम इंडिया को पांचवां झटका दिया। ऑस्ट्रेलिया की तरफ से अब तक पैट कमिंस ने चार जबकि जोश हेजलवुड ने एक विकेट लिया।
बुमराह के सामने कंगारुओं का सरेंडर
इससे पहले जसप्रीत बुमराह (33/6) की धारदार गेंदबाजी की बदौलत टीम इंडिया ने शुक्रवार को बॉक्सिंग-डे टेस्ट के तीसरे दिन ऑस्ट्रेलिया को पहली पारी में सिर्फ 151 रन पर ढेर कर दिया है।
ऑस्ट्रेलिया ने शुक्रवार को अपनी पारी 8/0 के स्कोर से आगे बढ़ाई। मेजबान टीम का स्कोर 24 रन पर पहुंचा था तब टीम इंडिया को इशांत शर्मा ने बड़ी सफलता दिलाई। भारतीय तेज गेंदबाज ने आरोन फिंच (8) को मयंक अग्रवाल के हाथों कैच आउट कराया।
जल्द ही जसप्रीत बुमराह ने मार्कस हैरिस (22) को इशांत शर्मा के हाथों कैच आउट कराकर मेजबान टीम को दूसरा झटका दिया। हैरिस ने बुमराह की गेंद पर पुल शॉट खेलने का प्रयास किया और शर्मा को आसान कैच थमाया। इसके बाद रवींद्र जडेजा ने उस्मान ख्वाजा (21) को मयंक अग्रवाल के हाथों कैच आउट कराकर कंगारू टीम को तगड़ा झटका दिया।
इसके बाद ट्रेविस हेड और शॉन मार्श (19) ने ऑस्ट्रेलियाई पारी को संभालने की कोशिश की, लेकिन बुमराह ने शानदार धीमी गति की गेंद डालकर मार्श को एलबीडब्ल्यू आउट कर दिया। इस गेंद को खेलना बल्लेबाज के लिए आसान नहीं था।
फिर बुमराह ने अपनी रफ्तार से ट्रेविस हेड (20) को मात दी। उन्होंने यॉर्कर का बेहतरीन उपयोग करते हुए बाएं हाथ के बल्लेबाज को क्लीन बोल्ड किया और मेजबान टीम को पांचवां झटका दिया। इसके बाद जडेजा ने मिचेल मार्श (9) को स्लिप में रहाणे के हाथों कैच आउट कराकर मेजबान टीम का संकट बढ़ा दिया।
यहां से पैन और पैट कमिंस (17) ने फॉलोऑन टालने का संघर्ष शुरू किया। दोनों ने सातवें विकेट के लिए 36 रन जोड़े, लेकिन मोहम्मद शमी ने बेहतरीन गेंद डालकर कमिंस को क्लीन बोल्ड कर दिया। शमी की गेंद कमिंस को जरा भी समझ नहीं आई और उन्हें निराश होकर पवेलियन लौटना पड़ा।
चायकाल के बाद बुमराह ने ऑस्ट्रेलियाई कप्तान टिम पैन को विकेटकीपर ऋषभ पंत के हाथों कैच आउट कराया। फिर बुमराह ने एक ही ओवर में नाथन लियोन और जोश हेजलवुड को आउट करके ऑस्ट्रेलियाई पारी समाप्त की। टीम इंडिया की तरफ से अब तक जसप्रीत बुमराह ने सर्वाधिक 6 विकेट लिए। रवींद्र जडेजा को दो जबकि इशांत शर्मा और मोहम्मद शमी को एक-एक विकेट मिला।