भारत के युवा ओपनर बल्लेबाज पृथ्वी शॉ ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सीरीज से बाहर हो गए हैं। पृथ्वी शॉ के रिप्लेसमेंट के तौर पर मयंक अग्रवाल को टीम में बतौर ओपनर शामिल किया गया है। याद हो कि एडिलेड टेस्ट से पहले ऑस्ट्रेलिया इलेवन के खिलाफ अभ्यास मैच के दौरान कैच लेने के क्रम में अपने एड़ी में चोट लगा बैठे थे।
उम्मीद थी कि तीसरे टेस्ट तक पृथ्वी शॉ ठीक हो जाएंगे, लेकिन ऐसा हो ना सका। पृथ्वी शॉ की चोट ज्यादा गंभीर निकली जिसके कारण उन्हें अब पूरी सीरीज से बाहर कर दिया गया है। पहला मैच जीतकर भारत सीरीज में 1-0 से आगे है।
वेस्टइंडीज के खिलाफ अपने डेब्यू टेस्ट में शतक जमाने वाले 19 वर्षीय शॉ के बाएं पैर की एड़ी में गंभीर चोट लगी थी। उनके पैर में पट्टी बांधी गई थी। वैसे शॉ की चोट को लेकर कहा जा रहा था कि वो ठीक हैं और तीसरे टेस्ट मैच में फ्लॉप चल रहे केएल राहुल की जगह बतौर ओपनर आ सकते हैं लेकिन अब वे सीरीज से ही बाहर हो गए हैं।
अब पृथ्वी शॉ की जगह कर्नाटक के धुरंधर बल्लेबाज मयंक अग्रवाल ने ली है। बता दें कि लंबे समय से घरेलू क्रिकेट में जबरदस्त प्रदर्शन करने वाले मयंक अग्रवाल ने अभी तक अपना टेस्ट डेब्यू नहीं किया है। वेस्टइंडीज के खिलाफ घरेलू टेस्ट श्रृंखला में उन्हें टीम में जरूर शामिल किया गया था। मगर प्लेइंग इलेवन में खेलने का मौका नहीं मिला।
भारत-ऑस्ट्रेलिया के बीच चार टेस्ट मैच की सीरीज का तीसरा मुकाबला बॉक्सिंग डे टेस्ट होगा। 26 दिसंबर से शुरू होने वाले इस टेस्ट मैच के लिए दुनिया भर में उत्साह का माहौल होगा।