टेस्ट सीरीज में ऐतिहासिक जीत के बाद टीम इंडिया उत्साह से लबरेज है। अब अगली बारी वन-डे सीरीज की है। जिसकी शुरुआत 12 जनवरी यानी शनिवार से होने जा रही है। टीम इंडिया की मुश्किलें इसलिए बढ़ गई है क्योंकि सिडनी क्रिकेट ग्राउंड (एससीजी) पर उसका इस छोटे फॉर्मेट में रिकॉर्ड बहुत ही खराब रहा है।
ऑस्ट्रेलिया का वन-डे फॉर्मेट में भारत के खिलाफ रिकॉर्ड शानदार रहा है। वह इस मैदान पर ऑस्ट्रेलिया को सिर्फ दो बार ही हरा पाया है।
ऐसे में आइए देखते हैं दोनों टीम का ओवरऑल रिकॉर्ड
वनडे में ऑस्ट्रेलिया का रिकॉर्ड बेहतर: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच अभी तक कुल 128 वनडे मैच हुए। ऑस्ट्रेलिया ने 73 और भारत ने 45 मैच जीते हैं। इनके 10 मैच बेनतीजा रहे थे। वैसे भारत के लिए यह खुशखबरी है कि पिछले 6 मैचों में से भारत ने 5 मैचों में जीत दर्ज की थी।
ऑस्ट्रेलिया का घरेलू रिकॉर्ड जबरदस्त: मेजबान ऑस्ट्रेलिया का अपने घर में वन-डे में भारत के खिलाफ रिकॉर्ड शानदार रहा है। इन दोनों टीमों के बीच हुए 48 मैचों में से कंगारू टीम ने 35 मैच जीते जबकि भारत 11 मैच ही जीत पाया है। दो मैच बेनतीजा रहे हैं।
सिडनी में खराब रिकॉर्ड: सिडनी में टीम इंडिया का रिकॉर्ड बहुत खराब रहा है और वह यहां ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेले 16 मैचों में से मात्र 2 मैचों में ही जीत दर्ज कर पाया था। एक मैच का परिणाम नहीं निकला था।
ऑस्ट्रेलिया में दूसरी वन-डे सीरीज: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच यह 10वीं द्विपक्षीय वनडे सीरीज होगी। अभी तक हुई 9 वनडे सीरीज में से ऑस्ट्रेलिया ने 5 और भारत ने 4 सीरीज जीती हैं। ऑस्ट्रेलिया में यह इन टीमों के बीच दूसरी सीरीज होगी। वहां इनके एकमात्र वनडे सीरीज 2015-16 में हुई थी जिसे ऑस्ट्रेलिया ने 4-1 से जीता था।