फीचर्डलखनऊस्पोर्ट्स

राष्ट्रीय जूनियर एथलेटिक्स के चैंपियनों का लखनऊ पहुंचने पर स्वागत

लखनऊ : विजयवाड़ा में हुई राष्ट्रीय जूनियर एथलेटिक्स चैंपियनशिप में कामयाबी की नई परिभाषा गढ़ने वाली लखनऊ हॉस्टल की एथलीटों का केडी सिंह बाबू स्टेडियम में जोरदार स्वागत किया गया। किसी ने मिठाई खिलाई तो किसी ने फूल माला पहनाई। चैंपियन एथलीटों ने वायदा किया वह भविष्य में इससे भी उम्दा प्रदर्शन करेंगी। इस सम्मान से इन एथलीटों की आंखों में खुशी के आंसू छलक आए। राष्ट्रीय चैंपियनशिप में लखनऊ हॉस्टल की खुशबू गुप्ता ने 3000 मीटर स्टीपलचेज दौड़ में नए मीट रिकार्ड के साथ स्वर्ण पदक जीता। वहीं कविता यादव ने पांच हजार मीटर की दौड़ में स्वर्ण और 3000 मीटर की दौड़ में रजक पदक जीता। काजल शर्मा ने अण्डर-18 की 2000 मीटर स्टीपलचेज दौड़ में स्वर्ण पदक जीता। वहीं विजया कुमारी ने सौ व दो सौ मीटर की दौड़ में कांस्य पदक जीते। विजया लखनऊ हॉस्टल की पहली ऐसी  एथलीट हैं जिसने राष्ट्रीय चैंपियनशिप में स्प्रिंट में दो कांस्य पदक जीते। जिला एथलेटिक्स संघ के सचिव बीआर वरुण, सौ मीटर दौड़ के पूर्व राष्ट्रीय धावक पीएन मिश्र और बाधा दौड़ के पूर्व राष्ट्रीय एथलीट हरीश पाल ने सभी एथलीटों व उनके कोच बीके बाजपेई को फूल माला पहनाकर सम्मान किया। 

पदक विजेता एथलीटों ने अपने जूनियर एथलीटों को बताया कि इन  चमकते हुए सोने-चांदी के पदकों को जीतने के लिए कितनी मेहनत करनी पड़ती है। खुशबू व कविता ने बताया कि उन्हें पता है कि वह खेल में से अपना कॅरियर बना सकती हैं। इसलिए जीतोड़ मेहनत करती हैं। यही कारण कि ईमानदारी से की गई मेहनत का नतीजा अच्छा होता है। हॉस्टल के अन्य खिलाड़ी इन एथलीटों के पदकों को देखने के लिए उतावले थे। जैसे ही इन एथलीटों ने उनके हाथों में पदक दिए सभी की आंखें भी पदकों की तरह चमकने लगी। कोच बीके बाजपेई ने बताया कि चैंपियन एथलीटों के सम्मान की जो प्रथा जिला एथलेटिक्स संघ ने शुरू की है वह अन्य एथलीटों को भी आगे बढ़ने के लिए प्रेरित करेगी। उधर, खेल निदेशक डा. आरपी सिंह व क्षेत्रीय क्रीड़ा अधिकारी जितेंद्र यादव ने भी हॉस्टल की एथलीटों की सफलता पर खुशी जाहिर की है। साथ विभिन्न हॉस्टलों के पदक विजेताओं का इसी  तरह सम्मान करने की परम्परा को आगे बढ़ाएंगे।

Related Articles

Back to top button