टॉप न्यूज़फीचर्डब्रेकिंगराजनीतिलखनऊ

शिवपाल ने कहा, हमारी मेहनत से ‘नेताजी’ तीन व अखिलेश एक बार सीएम बने, हमें कुछ नहीं मिला


इटावा : प्रो. रामगोपाल ने शिवपाल सिंह के साथ अपने जन्मदिन का केक काट कर संदेश दे दिया कि अब समाजवादी पार्टी में सब कुछ ठीक हो गया है। शिवपाल ने भी बड़े भाई को बधाई देकर सारे विवाद समाप्त होने का संदेश दिया। करीब दो वर्ष के बाद समाजवादी पार्टी के मुख्य महासचिव प्रोफेसर रामगोपाल यादव से मिलने के बाद शिवपाल सिंह यादव ने बड़ा बयान दिया है। शिवपाल यादव ने कहा कि समाजवादी पार्टी को खड़ा करने के साथ ही मुलायम सिंह यादव तथा अखिलेश यादव के लिए उन्होंने जमकर पसीना बहाया। इसके बाद भी उनको कुछ भी हासिल नहीं हुआ।
शिवपाल सिंह यादव ने इस मौके पर कहा कि हम सब एक हैं, कभी दूरियां थीं ही नहीं कुछ लोग दूरियां बनाने का प्रयास जरूर कर रहे थे। प्रो.रामगोपाल यादव और शिवपाल के बीच लंबे समय तक विवाद के बाद अटकलें लगायी जा रही थीं कि जिस तरह मुलायम सिंह ने अखिलेश को माफ कर दिया है उसी तरह प्रो. रामगोपाल भी शिवपाल को गले लगाएंगे। इसके लिए जन्मदिन का मौका चुना गया। इसी के साथ पूर्व मंत्री रामसेवक ने भी प्रो. रामगोपाल का जन्मदिन समारोह आयोजित कर उनसे दूरियां कम कर लीं। प्रो. रामगोपाल यादव के 72वें जन्मदिन पर शुक्रवार को पूर्व मंत्री रामसेवक और उनके बेटे अरविंद यादव ने अपने होटल में समारोह का आयोजन किया। समारोह में शामिल होने के लिए शिवपाल सिंह यादव समय से 20 मिनट पहले ही पहुंच गए। प्रो.रामगोपाल यादव ने शिवपाल सिंह यादव के साथ केक काटा। शिवपाल ने जन्मदिन की बधाई दी और दोनों ने एक-दूसरे को केक खिलाया। दोनों ने जिस तरह आत्मीयता दिखाई उससे कम से कम सपाइयों के बीच यही संदेश गया कि अब दूरियां पूरी तरह समाप्त हो गई हैं। इस मौके पर शिवपाल ने भाजपा पर हमला बोला, उन्होंने कहा कि देश में अघोषित इमरजेंसी लगी है। केंद्र सरकार की नीतियों से आम आदमी परेशान हो चुका है।

Related Articles

Back to top button