शनिवार से शुरू होने वाले पहले वन-डे के लिए भारतीय टीम ने कमर कस ली है। मगर मैच से चंद घंटों पहले हार्दिक पांड्या और केएल राहुल को आपत्तिजनक बयान के लिए टीम से बाहर का रास्ता दिखा दिया गया। केएल राहुल पर असमंजस की स्थिति थी, लेकिन पांड्या का खेलना तय था।
ऐसे में अब सवाल उठने लगे हैं कि आखिर विराट ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सिडनी वन-डे में किस कॉम्बिनेशन के साथ मैदान पर उतरेगी। टीम इंडिया अक्सर ऑस्ट्रेलिया में 3 तेज गेंदबाजों के साथ उतरती रही है। ऐसे में हार्दिक पांड्या तीसरे तेज गेंदबाज के तौर पर बढ़िया विकल्प थे।
अब आखिर कौन सा खिलाड़ी तीसरे गेंदबाज की कमी पूरी करेगा। मौजूदा हालात को देखें तो मोहम्मद शमी और मोहम्मद सिराज के बीच तीसरे तेज गेंदबाज के लिए टक्कर होगी। वैसे सिराज के मुकाबले शमी का पलड़ा भारी है। शमी पहले से ऑस्ट्रेलिया में मौजूद हैं। वहां के हालातों से भली-भांति वाकिफ है।
हाल ही में संपन्न टेस्ट सीरीज में भी मोहम्मद शमी ने शानदार प्रदर्शन किया था। शमी के लिए यह मौका इस वजह से और अहम हो जाता है क्योंकि वे लंबे समय से वन-डे टीम से बाहर भी चल रहे हैं। ऐसे में विश्व कप के लिए अपनी दांवेदारी ठोकना का उनके पास यह सुनहरा मौका हो सकता है।
ऐसे में टीम इंडिया की प्लेइंग इलेवन की बात करें तो- ओपनिंग शिखर धवन, रोहित शर्मा, तीसरे नंबर पर विराट कोहली, चौथे नंबर पर अंबाती रायुडू, पांचवें नंबर पर दिनेश कार्तिक, छठवें नंबर पर एमएस धोनी होंगे।
टीम इंडिया तीन तेज गेंदबाज और दो स्पिनरों के साथ उतर सकती है। दो स्पिनर युजवेंद्र चहल और कुलदीप यादव हो सकते हैं और तीन तेज गेंदबाज- भुवनेश्वर कुमार, खलील अहमद, मोहम्मद शमी/मोहम्मद सिराज हो सकते हैं।