उत्तर प्रदेश

कोरोना से बचाव ही सबसे बड़ी जिम्मेदारी: रामेंद्र सिंह

चंदवारा में साबुन एवं मास्क बैंक की हुई स्थापना

मसौली, बाराबंकी (राम सरन मौर्या) :  आदर्श ग्राम पंचायत चंदवारा की ग्राम प्रधान प्रकाशिनी जायसवाल ने नयी पहल की शुरुआत करते हुए हिन्दुस्तान यूनीलीवर लिमिटेड के सहयोग से गांव में कोरोना से बचाव के लिए निःशुल्क वितरण हेतु साबुन एवं मास्क बैंक की स्थापना की है। जिसका उदघाट्न मंगलवार को खण्ड विकास अधिकारी रामेन्द्र सिंह कुशवाहा ने ग्रामीणों को साबुन एवं मास्क वितरण कर किया।

खण्ड विकास अधिकारी रामेन्द्र सिंह कुशवाहा ने कहा कि कोरोना से बचाव ही सबसे बड़ी जिम्मेदारी है इसलिए जब घर से बाहर निकले मास्क का प्रयोग करें तथा समय समय पर साबुन से हांथो को धोते रहे।

ग्राम प्रधान प्रकाशिनी जायसवाल ने बताया कि हिंदुस्तान यूनिलीवर के सहयोग एवं स्वयं के संसाधनों से तैयार मास्क एवं साबुन बैंक के माध्यम से पंचायत सभी एक्टिव मनरेगा श्रमिको, बी पी एल परिवारों एवं अन्य निराश्रित पंचायतवासियों को निःशुल्क लाइफ़बॉय साबुन एवं मास्क का वितरण किया जायेगा ताकि इन सभी परिवारो को कोरोना संक्रमण से बचाया जा सके।


इस मौके पर ग्राम पंचायत सचिव विकास पाण्डेय , यूनिसेफ की सबा फातिमा , प्रधान प्रतिनिधि रितुराज जायसवाल, रोजगार सेवक प्रभा देवी नफीस आलम निजामुद्दीन सहित तमाम ग्रामीण मौजूद थे।

Related Articles

Back to top button