मनोरंजन

Ayyari Trailer Review: जब एक दूसरे के खून के प्यासे फौजी, करते हैं ‘अय्यारी’

एक फौजी जो बहुत ईमानदार हो. देश की रक्षा के लिए जान देने के लिए हमेशा तैयार हो. लेकिन एक दिन लड़ते-लड़ते वो बहुत दूर निकल आता है. जहां आंख खुलने पर पता चलता है कि वो चोरों की बस्ती में है. जहां, वर्दी के भेष में हर कोई अपना घर भरने के लिए लूट-खसोट कर रहा है. वो फौजी सब देख रहा है. सब समझ रहा है लेकिन न कुछ बोल सकता है न कुछ कर सकता है. क्योंकि उसने एक वर्दी पहनी है. वो वर्दी जिसके कुछ नियम कानून हैं. वो वर्दी जो आपसे कुछ वादे लेती है. अब वो फौजी क्या करे. जैसे चल रहा है वैसे ही सबकुछ चलने दे. अपनी वर्दी के साथ वादा खिलाफी करे. या फिर अपने देश को इन चोरों से बचाने के लिए जो भी उसका दिल चाहे वो करे.Ayyari Trailer Review: जब एक दूसरे के खून के प्यासे फौजी, करते हैं 'अय्यारी'

फौजी ने बहुत सोचा, फिर अपनी वर्दी उतार दी. अब वो आजाद था कुछ भी करने के लिए. लेकिन सब इतना आसान नहीं होता. क्योंकि एक और ईमानदार फौजी भी इस दौड़ में कूद पड़ता है. दो ईमानदार फौजी. अपने देश के लिए लड़ते फौजी. इंडियन आर्मी के विश्वास को बचाए रखने के लिए भिड़ते फौजी. लेकिन दिलचस्प मोड़ तो तब आता है जब यही दो दोस्त एक दूसरे के खून के प्यासे बन जाते हैं. फिर क्या होता??? क्या ये आंखमिचौली ऐसे ही चलती रहती है. दुश्मनों का खात्म होता है. या फिर खून के प्यासे फौजी एक दूसरे को ही मार गिराते हैं. इसके लिए तो आपको फिल्म देखनी पड़ेगी, लेकिन ‘अय्यारी’ का ट्रेलर बेहद शानदार है.

फिल्म में मनोज बाजपेई और सिद्धार्थ समेत अनुपम खेर और नसीरुद्दीन शाह भी सीरियस अंदाज में नजर आने वाले हैं. इसके अलावा साउथ की कई फिल्मों में दिख चुकीं ऐक्ट्रेस रकुल प्रीत सिंह भी फिल्म में लीड रोल में हैं.अय्यारी अक्षय कुमार की फिल्म के पैडमेन के साथ 26 जनवरी 2018 को रिलीज हो रही है.’  फिल्म के डायरेक्टर नीरज पांडे हैं. इससे पहले डायरेक्टर नीरज पांडे ‘अ वेंजडे’, ‘स्पेशल 26’, ‘बेबी’, ‘एमएस धोनी: द अनटोल्ड स्टोरी’ जैसी हिट फिल्में दे चुके हैं.

देखें विडियो:-

Related Articles

Back to top button