अपराधराज्यराष्ट्रीय

आजमगढ़: मुठभेड़ में गोली लगने से 25 हजार का इनामी बदमाश घायल

आजमगढ़: मुठभेड़ में गोली लगने से 25 हजार का इनामी बदमाश घायल
आजमगढ़: मुठभेड़ में गोली लगने से 25 हजार का इनामी बदमाश घायल

आजमगढ़: जिले में पिछले एक सप्ताह में हुई ताबड़तोड़ लूट और हत्या की वारदात के बाद बुधवार की रात निजामाबाद थाना क्षेत्र में पुलिस और बदमाशों में मुठभेड़ हो गयी। मुठभेड़ में गोली लगने से 25 हजार रुपये का इनामी बदमाश चंद्रजीत उर्फ पत्तर घायल हो गया। घायल बदमाश को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पुलिस टीम ने मौके से पिस्टल, कारतूस व बाइक बरामद किया।

एसपी सुधीर कुमार सिंह के अनुसार अहरौला पुलिस को सूचना मिली कि अहरौला थाना क्षेत्र के चांदनी चौक पेट्रोल पंप पर हुई चार दिन पूर्व लूट की घटना में शामिल बदमाश बाइक से फरिहां की तरफ जा रहे है। उसके बाद निजामाबाद व अहरौला थानाध्यक्ष ने संयुक्त रुप से निजामाबाद थाना क्षेत्र के गंधुवई गांव के समीप बुधवार की देर बदमाश की घेराबंदी कर लिया। अपने को पुलिस से घिरता देख बदमाश ने पुलिस टीम पर फायर झोंक भागने की कोशिश की।

यह भी पढ़े: भोपाल और इंदौर में नाइट कर्फ्यू में ढील, अब रात दस बजे तक खुलेंगी दुकानें

बदमाश की गोली से चौकी इंचार्ज बाल-बाल बच गए। जिसके बाद पुलिस टीम ने जवाबी फायरिंग किया तो एक गोली बदमाश के पैर में जा लगी। जिससे वह घायल हो गया। घायल बदमाश के कब्जे से पुलिस ने पिस्टल,कारतूस और बाइक बरामद किया।

पुलिस अधीक्षक सुधीर कुमार सिंह ने बताया कि घायल बदमाश चंद्रजीत उर्फ पत्तर निवासी निवासी हाता थाना मेंहनगर का निवासी है। वह मेंहनगर थाना का हिस्ट्रीशीटर है। लूट, हत्या, जानलेवा हमला समेत 20 से अधिक संगीन आपराधिक घटनाओं का मुकदमा दर्ज हैं। अहरौला थाना क्षेत्र के चांदनी चैक पेट्रोल पंप 12 दिसम्बर की रात 1.07 लाख रुपये की हुई लूट की घटना में भी यह अपने साथियों के साथ शामिल था।

देश दुनिया की ताजातरीन सच्ची और अच्छी खबरों को जानने के लिए बनें रहेंwww.dastaktimes.orgके साथ। हमें फेसबुक पर फॉलों करने के लिए https://www.facebook.com/dastak.times.9और ट्विटर पर फॉलो करने के लिए @TimesDastak पर क्लिक करें। साथ ही देश और प्रदेश की बड़ी और चुनिंदा खबरों के ‘न्यूज़-वीडियो’ आप देख सकते हैं हमारे youtube चैनल https://www.youtube.com/c/DastakTimes/videosपर। तो फिर बने रहियेwww.dastaktimes.orgके साथ और खुद को रखिये लेटेस्ट खबरों से अपडेटेड।

Related Articles

Back to top button