टॉप न्यूज़ब्रेकिंगराज्य
बाबा रामदेव ने कोरोना जांच वाली मशीन की दान
नयी दिल्ली/हरिद्वार। पतंजलि योगपीठ ने राष्ट्रधर्म और आपातधर्म का पालन करते हुए कोरोना वायरस ‘कोविड-19’ की जांच के लिए जरूरी रियल टाइम पॉलेमराइड चेन रिएक्शन (आरटीपीसीआर) जांच मशीन बुधवार को राजकीय मेडिकल कॉलेज, नैनीताल को दान कर दी।
योग गुरु स्वामी रामदेव के प्रवक्ता एस के तिजारावाला ने बताया कि उत्तराखंड राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन के कार्यालय मिशन निदेशक युगल किशोर पंत की ओर से पतंजलि योगपीठ को एक पत्र लिखकर ‘अस्थायी’ रूप से यह महत्वपूर्ण मशीन उपलब्ध कराने का अनुरोध किया गया था। योगपीठ ने पत्र पर त्वरित फैसला लेते हुए राज्य हित में आज यह मशीन ‘स्थायी’ तौर पर दे दी।