लखनऊस्पोर्ट्स

बाबू स्टेडियम के 12 प्लेयर्स यूपी वेटलिफ्टिंग टीम में

लखनऊ।  खेलो इंडिया यूथ गेम्स-2020 के लिए चयनित यूपी की वेटलिफ्टिंग टीम में केडी सिंह बाबू स्टेडियम के 12 वेटलिफ्टरों (आठ बालिका, तीन बालक) का चयन हुआ है। इन खेलों का आयोजन गुवहाटी में 16 से 22 जनवरी तक हो रहा है। केडी सिंह बाबू स्टेडियम के वेटलिफ्टिंग हॉल में ट्रेनिंग कर रहे ये खिलाड़ी कोच व उपक्रीड़ाधिकारी अरविंद कुशवाहा से ट्रेनिंग ले रहे है।  आरएसओ जितेंद्र यादव व जिला वेट लिफ्टिंग संघ के सचिव रंजीत सिंह ने खिलाड़ियों को शुभकामनाएं दी।
टीमः
बालिका अंडर-17ः  रितु मान (40 किलो), राधा सोनी (45 किलो), नैंसी मौर्या (49 किलो), खुशबू यादव  (55 किलो), एकता पाण्डेय (76 किलो), सोनम यादव (76 किलो), इच्छा पटेल (87 किलो),
बालिका अंडर-21ः विजय लक्ष्मी (76 किलो), शिवांगी सिंह (87 किलो)
बालक अंडर-17ः आशू (49 किलो), आशुतोष कुमार यादव (55 किलो), सरताज अली (61 किलो)।

Related Articles

Back to top button