महाराष्ट्र के गृहमंत्री अनिल देशमुख ने दिया बाबा रामदेव को झटका
मुंबई : महाराष्ट्र के गृहमंत्री अनिल देशमुख ने मंगलवार को राज्य में बाबा रामदेव की पतंजलि कंपनी द्वारा निर्मित कोरोनिल औषधि की बिक्री पर पाबंदी लगा दी।
गृहमंत्री अनिल देशमुख ने बाबा रामदेव की पतंजलि कंपनी द्वारा निर्मित कोरोनिल औषधि की बिक्री पर रोक लगाते हुए कहा है कि यह राज्य के नागरिकों के स्वास्थ्य के लिए हितकर नहीं है।
अनिल देशमुख ने पत्रकारों को बताया कि पतंजलि कंपनी की ओर से निर्मित कोरोनिल औषधि को विज्ञापनों में कोरोना वायरस रोधी बताया जा रहा है। लेकिन कोरोनिल औषधि के बारे में इंडियन मेडिकल एसोसिएशन (आईएमए) ने कई सवाल खड़े किए हैं।कोरोनिल को विश्व स्वास्थ्य संगठन (डब्ल्यूएचओ) की ओर से भी कोई प्रमाण पत्र नहीं मिला है।
आगे उन्होंने कहा कि इन्हीं वजहों से कोरोनिल का बाजार में बिकना आम नागरिकों के स्वास्थ्य के लिए हितकर नहीं है। इसलिए राज्य सरकार ने कोरोनिल की बिक्री पर महाराष्ट्र में पाबंदी लगा दी है।
[divider][/divider][divider][/divider]
यह भी पढ़े: उप्र में अब तक 12.74 लाख लोगों ने लगवाया कोरोना का टीका – Dastak Times
- देशदुनिया की ताजातरीन सच्ची और अच्छी खबरों को जानने के लिए बनें रहें http://dastaktimes.org/ के साथ।
- फेसबुकपर फॉलों करने के लिए : https://www.facebook.com/dastak.times.9
- ट्विटरपर फॉलों करने के लिए : https://twitter.com/TimesDastak
- साथही देश और प्रदेश की बड़ी और चुनिंदा खबरों के ‘न्यूज़–वीडियो’ आप देख सकते हैं।
- youtube चैनलके लिए: https://www.youtube.com/c/DastakTimes/videos