देहरादून : केंद्र सरकार ने 14 फिक्स डोज कॉम्बिनेशन (एफडीसी) दवाओं की बिक्री पर रोक लगा दी है। इन दवाओं पर उत्तराखंड में भी प्रतिबंध लगा दिया गया है। इन एफएससी दवाओं का अब न उत्पादन होगा और न ही बेचा जा सकेगा। प्रतिबंधित दवाओं में खांसी सिरदर्द बुखार बदन दर्द के साथ ही कोडीन और मेंथोल जैसे सीरप भी शामिल हैं। केंद्र सरकार ने 14 फिक्स डोज कॉम्बिनेशन (एफडीसी) दवाओं की बिक्री पर रोक लगा दी है।
उत्तराखंड के औषधि नियंत्रण ताजबर सिंह जग्गी ने बताया कि केंद्र सरकार के प्रतिबंध के तहत राज्य में भी इस बाबत आदेश जारी कर दिया गया है। सभी मेडिकल स्टोर को इन दवाओं को तत्काल वापस करने के निर्देश दिए गए हैं। उन्होंने बताया कि बाजार में दवाओं की बिक्री न हो यह रविवार से ही सुनिश्चित किया जाएगा। विभाग के अनुसार इन दवाओं में से कई का इस्तेमाल नशे के लिए भी किया जा रहा था।