राज्यराष्ट्रीय

यूपी: 20 आईपीएस अधिकारियों का तबादला

IPS transferलखनऊ: उत्तर प्रदेश सरकार ने आज राज्य की पुलिस व्यवस्था में व्यापक परिवर्तन करते हुए 20 आईपीएस अधिकारियों का तबादला कर दिया। आधिकारिक सूत्रों ने यहां बताया कि पुलिस महानिरीक्षक (विशेष जांच) लखनऊ को पुलिस प्रशिक्षण विद्यालय गोरखपुर में महानिरीक्षक बनाया गया है। आरटीसी चुनार में तैनात पुलिस महानिरीक्षक डी. के. ठाकुर को पुलिस मुख्यालय इलाहाबाद में पुलिस महानिरीक्षक के पद पर नयी तैनाती दी गई है। पुलिस महानिरीक्षक (होमगाड्र्स) प्रमोद कुमार मिश्र को पुलिस महानिरीक्षक (दूरसंचार) के पद पर भेजा गया है। विद्युत निगम में पुलिस उपमहानिरीक्षक रहे नवनीत कुमार राना को पीएसी मेरठ अनुभाग में उपमहानिरीक्षक बनाया गया है। पुलिस उपमहानिरीक्षक (पीएसी सेक्टर मुरादाबाद) अनिल कुमार जैन को पुलिस मुख्यालय इलाहाबाद में उपमहानिरीक्षक पद पर नयी तैनाती दी गई है। पुलिस महानिदेशक मुख्यालय से सम्बद्ध रहे यशस्वी यादव को पीएसी कानपुर अनुभाग में पुलिस उपमहानिरीक्षक बनाया गया है। वह कृष्ण मोहन का स्थान लेंगे जिन्हें पीएसी सेक्टर मुरादाबाद में पुलिस उपमहानिरीक्षक के पद पर तैनाती दी गई है।
पीएसी मुख्यालय लखनऊ में उपमहानिरीक्षक लक्ष्मी नारायण को बस्ती रेंज का उपमहानिरीक्षक बनाया गया है। पुलिस अधीक्षक (प्रशिक्षण एवं सुरक्षा) राकेश चन्द्र साहू से अभिसूचना मुख्यालय के पुलिस अधीक्षक पद का अतिरिक्त प्रभार ले लिया गया है। सैंतीसवीं वाहिनी पीएसी कानपुर के सेनानायक वीरेन्द्र प्रताप श्रीवास्तव को आर्थिक अपराध शाखा का पुलिस अधीक्षक बनाया गया है। आर्थिक अपराध शाखा में पुलिस अधीक्षक रामलाल वर्मा को सैंतीसवीं वाहिनी पीएसी कानपुर के सेनानायक पद पर तैनाती दी गई है।

Related Articles

Back to top button